जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव के खिलाफ धन हड़पने का आरोप

राकेश निषाद पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल ग्राम प्रधान देवररिया खुर्द थाना चिनहट लखनऊ ने जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव व उनकी पत्नी माया यादव निवासी बाधामऊ पोस्ट गोमती नगर थाना विभूति खंड लखनऊ पर आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्ति ने ग्राम पंचायत की जमीन पर तालाब खुदवा दिया है और उसमें मछली पालन कर रहे हैं और लगभग 20 से 25 परिवारों से पैसा लेकर सबको पंचायत की जमीन का पट्टा भी दे दिया है



 



 


 


 


 


 


 


 


 


       विजय बहादुर यादव वही है जिन्हें 2016 में सपा से निष्कासित कर दिया गया था ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया विजय बहादुर यादव अपराधिक व्यक्ति है और उत्तर प्रदेश के प्रत्येक शहर में इनकी जमीन व मकान है तथा नजूल की जमीन पर भी 230 कमरों का होटल बनवा रहे हैं और नजूल की जमीन पर बागा मऊ में कोठी बनवा रखी है जो अवैध है


       ग्राम प्रधान का यह आरोप है कि विजय बहादुर यादव को  रोड बनाने के लिए प्रस्ताव दिया 22 लाख का ठेका था जो उन्होंने अपने निजी खर्चे से बनवा दिया और यह धमकी दी गई कि कोई भी पैसा नहीं मिलेगा ग्राम प्रधान ने ने अपनी जान तथा माल का खतरा विजय बहादुर यादव से बताया तथा उन्होंने सरकार तथा प्रशासन से मदद मांगी है और कहा है कि विजय बहादुर यादव और उनके रिश्तेदारों की जांच कराई जाए


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर