लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
लखनऊ
हाथरस की बेटी के लिए सपा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर चल रहा है प्रदर्शन
बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद
जिला कार्यालय से कैंडल मार्च निकालकर गांधी प्रतिमा जाना चाहते थे कार्यकर्ता
सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस गेट से निकलने नहीं दे रही है
जिला कार्यालय से गेट के बाहर नहीं निकल पाए सपा कार्यकर्ता