कब मिलेगी अमीनाबाद के जाम से राहत आने जाने वाले लोगो को और पुलिस आफिसर की कब होगी पैदल गश्त की मेहनत सफल । सववादाता मोहित राठौड़ की रिपोर्ट लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में किया गया पैदल अमीनाबाद के सेकेंड इंस्पेक्टर उदलपाल एसा साईं अवधैश कुमार चतुर्वेदी, आशीष शोमवन्शी, शैलेन्द्र सैंगर राहुल राहुल सिंह, भूपेंद्र सिंह, दीपक, अन्गत शाहनशा आलम,पवन,और थाने टीम ने प्रताप मार्केट गड़बड़ झाला जगत सिनेमा प्रकाश कुल्फी भीड़ भाड़ वाली मार्केट की जगाहो पे किया पैदल गश्त प्रकाश कुल्फी के सामने खड़े बीच रोडो वाहनो का किया चालान जहां एक तरफ लगातार रोडो पर खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सकरी सेन्टर राज रत्न के सामने खड़े करके लोग करते हैं खरीदारी शाशन और प्रशासन की कोई परवाह नहीं चालान करने पर उलझ जाते हैं पुलिस आफिसर से अपना दबदबा और अपनी पहुंच की करते हैं बात आज फायर ब्रिगेड की गाड़ी को निकलते समय भी रोडो पर खड़े हुए वाहन को हटाकर निकलना पड़ा ,वहीं दूसरी तरफ बड़े बड़े शोरूम के सामने खड़े रहते हैं बड़े छोटे वाहन आज अमीनाबाद का जामको कुछ हद तक सुधरा ह...
परेउ बाड़मेर राजस्थान पंचायत समिति गिड़ा के गांव पंचायत खारडा भारत सिंह के दजियो की ढाणी में नरेगा के तहत बने रहे निर्माण कार्यों में टांका ढहने से 3 श्रमिक टांके में दबे
परेउ बाड़मेर राजस्थान
पंचायत समिति गिड़ा के गांव पंचायत खारडा भारत सिंह के दजियो की ढाणी में नरेगा के तहत बने रहे निर्माण कार्यों में टांका ढहने से 3 श्रमिक टांके में दबे
सुचना प्रोद्योगिकी गिड़ा तहसीलदार वह गिडा पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे
जेसिपी व ट्रैक्टरों की मददत से टांके में दबे श्रमिकों को निकालने का कार्य जारी है
तकरिबन टांके में आठ फरमे सहित ढहने से 2 घंटों से लगभग समय से श्रमिक को निकालने का काम जारी है साम पांच बजे के आसपास की धटना है रिपोर्टर सुरेश राजपुरोहित बारवा