*सभी सफाई कर्मी व सुपरवाइजर को दलित समाज से - सचिन शर्मा*

 *सभी सफाई कर्मी व सुपरवाइजर को दलित समाज से - सचिन शर्मा*



 


 


*ठेकेदारों द्वारा नहीं मारे जाने दिया जाएगा दलित समाज का हक*


 


 


लोनी में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगाए गए आर्यन ग्रुप कि भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद के बाद लोनी से कर दी गई है छुट्टी जिसके बाद लोनी की सफाई की जिम्मेदारी अब मुंबई के एक कांटेक्ट कंपनी को जिसका नाम गुरु है दे दी गई है यहां हम आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन ने अभी हाल ही में अपना एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया कि लोनी में जितने भी सफाई कर्मचारी व सुपरवाइजर है सभी दलित समाज से होना चाहिए क्योंकि लोनी में भाई भतीजावाद के चलते चेयरमैन व सभासद अपने लोगों को इन पदों पर बैठा देते हैं जिससे उनकी कमीशन खोरी व मोटी आमदनी का साधन शुरू हो जाता है इसलिए यह जरूरी है कि जितने भी वाल्मीकि समाज के युवा हैं वह सभी इन नौकरियों पर काबिज हो किसी भी तरह से उन लोगों का हक नहीं मारने दिया जाएगा अन्यथा भारतीय किसान यूनियन एक बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहेगी यहां हम आपको बता देंगे पहले भी नगरपालिका में ऐसा होता है कि कमीशन खोरी में भ्रष्टाचार के लालच के चलते अन्य लोगों को सफाई कर्मियों की ड्यूटी दे दी जाती है जिससे दलित समाज के लोगों का हक मारा जाता है आने वाली सफाई कंपनी को भी है ध्यान में रखना चाहिए कि किसी भी सभासद के ट्रैक्टर गाड़ियां सफाई करने वाले सुपरवाइजर ना रखे जाएं जिससे कि दलित समाज को उनका हक मिले और उनको पूरा फायदा प्राप्त हो सके


 


*पं.सचिन शर्मा* 


*(प्रदेश अध्यक्ष)* 


*भारतीय किसान यूनियन (अ)*


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर