सहसवान -ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे मात्र एक ही स्थान पर आधार कार्ड बनाएं जाने से क्षेत्र की जनता को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा है नगर के किसान ग्रामीण बैंक मे आधार कार्ड बनाएं जाने से आएं दिन बैंक परिसर मे लोगो मे अपनी बारी के इंतजार मे लडाई-झगडे पर उतारू हो जाते है

सहसवान -ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे मात्र एक ही स्थान पर आधार कार्ड बनाएं जाने से क्षेत्र की जनता को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा है नगर के किसान ग्रामीण बैंक मे आधार कार्ड बनाएं जाने से आएं दिन बैंक परिसर मे लोगो मे अपनी बारी के इंतजार मे लडाई-झगडे पर उतारू हो जाते है



 


 


जिससे बैंक परिसर मे आए ग्राहकों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड रहा जिसके चलते बैंक परिसर मे आधार बनवाने आएं लोगो मे दिन भर मारामारी का माहौल बना रहता है जिसकी फूटेज बैंक परिसर मे लगे सीसीटीबी कैमरे मे देखी जा सकती है केंद्र सरकार द्धारा आधार कार्ड की वेबसाइट एवं मशीनें लगभग कई माह से से बंद पडी है जिसके चलते जनता में रोष व्याप्त है क्षेत्र की जनता रोजाना बैंक परिसर में अपने आधार कार्ड की त्रुटि ठीक कराने व अपना आधार पंजीकरण करने के लिए रोजाना सुबह शाम लम्बी- लम्बी लाईन लग जाती है तथा दिन भर मारामारी का माहौल बैंक परिसर मे बना रहता है धक्का-मुक्की के चलते आएं दिन बैंक परिसर ग्राहकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है इधर नगर व ग्रामीण क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर तहसील सहसवान मे अलग – अलग बैंक परिसर व पोस्ट ऑफिस मे आधार कार्ड का कार्य सुचारू रूप से चालू कर दिया जाए तो निश्चित ही कम समय मे लोग अपना आधार कार्ड बनवा लेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर