संभल में अस्पताल के नाम पर चल रहा है घिनौना खेल

संभल में अस्पताल के नाम पर चल रहा है घिनौना खेल


 


 अस्पताल के


कर्मचारी पर महिला ने लगाया छेड़खानी करने का लगाया आरोप


संभल के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र की एक महिला अपने परिवार के ही महिला प्रसूता को साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनावई लेकर आई तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई महिला ने बताया तभी अस्पताल में खड़ा एक व्यक्ति बोला कि हमारे कमरे पर चलो आपको मैं 250 रुपए में आपको बोतल लगा दूंगा रात में रुकने के बाद सुबह 5:00 बजे चली जाना तभी महिला भड़क गई महिला ने बताया कि मैं आपके कमरे पर नहीं जा सकती मेरे साथ और भी परिवार की महिलाएं व आशा भी साथ हैं और अपने कमरे पर ले जाने लगा और हरकत करने लगा पीड़ित महिला ओमवती ने प्रार्थना पत्र में आरोपी पुष्पेंद्र नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी का ड्राइवर बताया जा रहा है पीड़ित महिला ने आरोपी पुष्पेंद्र के खिलाफ पुलिस चौकी जुनावई में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है


 


बाइट पीड़ित ओमवती पत्नी राम भूप


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर