ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
अमरोहा जनपद की नोगांवा सादात विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में आज पहुँच रहे है उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,
अमरोहा जनपद की नोगांवा सादात विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में आज पहुँच रहे है उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,
प्रत्याशी संगीता चोहान के पक्ष में जनता इंटर कॉलेज बादशाह पुर में रैली को करेंगे संबोधित,
चेतन चौहान के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई सीट पर हो रहा है उपचुनाव ।।