चंदौली| थाना क्षेत्र के अलीनगर थाना क्षेत्र के तालाबों पर भू माफियाओं का कब्जा और 12 को 72 बनाने के खेल की राष्ट्र नमन न्यूज़ पर हाल ही में दिखाए जाने के बाद अब असर भी दिखने लगा है

 चंदौली| थाना क्षेत्र के अलीनगर थाना क्षेत्र के तालाबों पर भू माफियाओं का कब्जा और 12 को 72 बनाने के खेल की राष्ट्र नमन न्यूज़ पर हाल ही में दिखाए जाने के बाद अब असर भी दिखने लगा है


 


इसी क्रम में मुगलसराय तहसील क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 पिछड़ी में आज राजस्व विभाग की टीम द्वारा तालाब की जमीन पर पैमाइश कर सीमांकन कर नगरपालिका को सौंप दिया गया| तालाब पर अतिक्रमण का खेल अलीनगर में वर्षों से किया जा रहा है| आराजी नंबर कहीं का और तालाब पर अतिक्रमण कहीं करा कर भू माफियाओं द्वारा धन उगाही का कार्य बदस्तूर जारी है| यहां भी 12 डिसमिल को 72 डिसमिल बनाने का खेल कई वर्षों से जारी चल रहा था| जिसकी शिकायत वार्ड वासियों ने राजस्व विभाग से किया| जिस को संज्ञान में लेकर एसडीएम के निर्देश पर कानून को जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में लेखपाल शैलेंद्र सिंह, राकेश सिंह,भोला नाथ शर्मा आदि ने आज जमीन की पैमाइश कर सीमांकन करने के बाद नगर पालिका डीडीयू नगर को सौंप दिया है| नगर पालिका डीडीयू नगर द्वारा जेसीबी मशीन से तालाब की सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया गया है| इस मौके पर राजस्व टीम के अलावा नगर पालिका प्रशासन व अलीनगर पुलिस दलबल के साथ मौजूद रहे| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर