हरदोई , मल्लावां फर्जी डाक्टर ने महिला की जान नगर के लोगो मे जबरदस्त रोज़ व्याप्त, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत ।

हरदोई , मल्लावां


फर्जी डाक्टर ने महिला की जान नगर के लोगो मे जबरदस्त रोज़ व्याप्त, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत ।


 


इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हुई मौत ‌। मृतक के परिजनों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़ और जमकर काटा हंगामा । डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप । सरकारी डाक्टर एस आर यादव करते हैं अवैध क्लीनिक का संचालन । डाक्टर , लैब व मेडिकल स्टोर संचालक संयुक्त रूप से करते हैं अवैध क्लीनिक का संचालन । महिला की मौत होने पर डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ मौके से फरार । एक वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीएम सत्येन्द्र सिंह व सीएचसी अधीक्षक ने फर्जी नर्सिंग होमों पर मारा था छापा । आए दिन ड्यूटी के दौरान मौजूद रहता है फर्जी क्लीनिक में सरकारी डाक्टर । मल्लावां कस्बे के यादव क्लीनिक की घटना।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर