सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

 *गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन: शिक्षक-एमएलसी के लिए कल करेंगे मतदान, तैयारी पूरी*

 *गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन: शिक्षक-एमएलसी के लिए कल करेंगे मतदान, तैयारी पूरी*


 


 


*17 जिलों के 40 हजार से अधिक मतदाता करेंगे 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला*


========================================


जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर


*सुबह आठ से शाम पांच बजे तक डाले जा सकेंगे वोट, तीन दिसंबर को होगी मतगणना


 


गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। एक दिसंबर की सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान किया जा सकेगा। इसके लिए गोरखपुर समेत 17 जिलों में 198 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।


 


 


 


इस बार चुनाव मैदान में राजनीतिक दल व शिक्षक संघों के 16 प्रत्याशी हैं। इन सभी के भाग्य का फैसला 40 हजार 164 मतदाता करेंगे। सबसे ज्यादा 6170 मतदाता गोरखपुर में हैं। आजमगढ़ में 5184 मतदाता हैं। मतदान के समय वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वेबकास्टिंग भी होगी।


तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर ने रविवार को अलग-अलग मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। साथ ही कहा कि सोमवार की देरशाम तक पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी।   गोरखपुर में यहां डाले जाएंगे वोट


दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, डीवी इंटर कॉलेज दीवान बाजार, अभयनंदन इंटर कॉलेज भेड़ियागढ़, क्षेत्र पंचायत कार्यालय चरगांवा, रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज मोहद्दीपुर, डीवी डिग्री कॉलेज नसीराबाद, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, तुलसी दास इंटर कॉलेज रायगंज, बापू इंटर कॉलेज पीपीगंज, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पिपराइच, चौरीचौरा तहसील कार्यालय, सहजनवां क्षेत्र पंचायत कार्यालय, भूमिधर इंटर कॉलेज सिकरीगंज, तहसील कार्यालय बांसगांव, क्षेत्र पंचायत कार्यालय गगहा और क्षेत्र पंचायत कार्यालय गोला।


 


शिक्षक, जो करेंगे मतदान


यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई से मान्यता प्राप्त सरकारी व गैर सरकारी इंटर कॉलेज, अनुदानित इंटर कॉलेज, मदरसा व संस्कृत विद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व अन्य मतदाता शिक्षक।


 


गोरखपुर आएंगे बैलेट बॉक्स


चुनाव के बाद सभी जिलों से बैलेट बॉक्स गोरखपुर मंगाए जाएंगे। गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। वाणिज्य संकाय में ही तीन दिसंबर को मतगणना होगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। मतगणना की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी। इससे पहले बौद्ध संग्रहालय में मतगणना होती थी।


 


पीठासीन अधिकारी के स्केच पेन से ही मत मान्य


पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देते समय सावधानी बरतनी होगी। असावधानी हुई तो मत अवैध हो जाएगा। पीठासीन अधिकारी से मिले स्केच पेन से उम्मीदवार के नाम सामने वरीयता के हिसाब से अंग्रेजी, रोमन या फिर हिंदी में 1, 2 या 3 लिखना होगा। पहली पसंद के उम्मीदवार के सामने 1, दूसरी पसंद के 2 और फिर तीसरी पसंद वाले प्रत्याशी के सामने 3 लिखा जाएगा। उम्मीदवार के नाम के आगे तय कॉलम में ही अंक लिखने हैं। यदि पीठासीन अधिकारी के अलावा अपनी या फिर किसी और पेन से अंक लिखा तो भी वोट अवैध माना जाएगा।


 


प्रत्याशी


ध्रुव कुमार त्रिपाठी, अजय सिंह, विभ्राट चंद कौशिक, अवधेश यादव सपा, नागेंद्र दत्त त्रिपाठी कांग्रेस, देशबंधु शुक्ला, रामजनम सिंह, राम प्रताप राम, रमेश कुमार विमल, अनिल कुमार गौतम, लाल बहादुर यादव, राजीव यादव, अरुण सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव व नरेंद्र सिंह।


 


जिले जहां पड़ेंगे वोट व मतदाता


गोरखपुर (6170), देवरिया (3358), कुशीनगर (2112), महराजगंज (1869), बस्ती (1998), संतकबीरनगर (1502), सिद्धार्थनगर (1375), आजमगढ़ (5184), मऊ (1886), अयोध्या (2962), सुल्तानपुर (3015), अमेठी (1542), अंबेडकरनगर (1823) , बहराइच (1892), गोंडा (1524), श्रावस्ती (821) और बलरामपुर (1131)।


 


मंडलायुक्त एवं रिटर्निंग ऑफिसर गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र जयंत नार्लिकर ने कहा कि मतदान व मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सभी जिलों में बैलेट पेपर भेजे जा चुके हैं। 17 जिलों के 198 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। पोलिंग पार्टियां सोमवार को जिला मुख्यालयों से रवाना होंगी। कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी मानक का पालन कराया जाएगा। एक दिसंबर को बैलेट बॉक्स गोरखपुर आ जाएंगे, फिर तीन दिसंबर को मतगणना होगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...