उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी ने हरिद्वार में स्थित भारत माता जनहितकारी हरी कला स्थान में गुरुदेव समाधि मंदिर एवं गुरुदेव पुण्य स्मृति दर्शन का पूजा अर्चना के साथ भावुकता रूपी लोकार्पण किया

 आज दिनांक 30 नवंबर 2020 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी ने हरिद्वार में स्थित भारत माता जनहितकारी हरी कला स्थान में गुरुदेव समाधि मंदिर एवं गुरुदेव पुण्य स्मृति दर्शन का पूजा अर्चना के साथ भावुकता रूपी लोकार्पण किया




 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


जिसमें कई गणमान्य गण लोग हरिद्वार से कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत जी, विधायक माननीय मदन कौशिक जी रामदेव बाबा जी , लक्सर के विधायक संजय गुप्ता जी ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर जी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे रामदेव बाबा जी ने करोना संक्रमण के अंतर्गत अपने चमत्कारी उपाय से भी जनता को अवगत कराया साथ में करो ना के प्रति सतर्कता बरतने की भी राय दी इसके अंतर्गत गण मान्य लोगों ने अपने-अपने तर्क जनता के हित में प्रस्तुत किए


*हरिद्वार से वीरपाल सिंह राष्ट्र नमन समाचार पत्र उत्तराखंड स्टेट हेड*


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर