*थाना बिनावर पुलिस से न्याय ना मिलने पर, न्याय के लिए पीड़ित परिवार पहुंचा एसएसपी की शरण*

 *थाना बिनावर पुलिस से न्याय ना मिलने पर, न्याय के लिए पीड़ित परिवार पहुंचा एसएसपी की शरण*




*बिनावर/बदायूं-:* जनपद बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के गांव कुंडरा में दिनांक 19/12/2020 को कुंडरा निवासी गांव का रहने वाला हरीकृष्ण पुत्र श्याम दत्त गांव की ही एक नाबालिक लड़की उम्र करीब 16 वर्ष को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है!लड़की पक्ष ने थाना बिनावर पुलिस को तहरीर दी! थाना पुलिस ने करीब 1 हफ्ते तक लड़की पक्ष के परिजनों को दौड़ाया! लड़की पक्ष के लोगों ने एसएसपी बदायूं को इसकी शिकायत दर्ज कराई तब थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया! थाना बिनावर पुलिस की लापरवाही के चलते अभी तक लड़का और लड़की पकड़ नहीं आए हैं! लड़की के पिता इंद्रपाल पुत्र लोधी राम ने  बताया कि मुकदमा लिख गया है  लेकिन अब तक थाना बिनावर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है! इस दौरान लड़की के परिजन थाना बिनावर पुलिस से परेशान होकर आज महिलाओं ने थाना पर आकर सुनवाई की मांग की तब पुलिस ने कहा आप घर जाइए हम कार्रवाई कर रहे हैं जल्दी ही आपकी लड़की को बरामद करके आपके हवाले कर देंगे, लेकिन इस दौरान लड़की की मां थाने पर बेहोश हो गई 20/12/2020 को थाना बिनावर में दर्ज मुकद्दमा परंतु थाना पुलिस ने प्रार्थी को काफी टाल-मटोल करने के बाद उपरोक्त लोगों के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, परंतु आज तक उपरोक्त लोगो विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है जिसके  उपरोक्त लोग गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वाले के जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तथा  प्रार्थी को पुलिस परेशान कर रही है! मुल्जिम दबंग स्वभाव एवं राजनीतिक दबाव बना रहे हैं! प्रार्थी की लड़की नाबालिक पुत्री (काल्पनिक नाम) कुमारी गीता का कोई पता नहीं चल पाया है!


"इस संबंध में बिनावर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है लड़की की लोकेशन ट्रैक नहीं हो पाई है लोकेशन ट्रैक होते ही लड़की ब लड़का बरामद कर लिए जाएंगे! अभी लड़का व लड़की की खोजबीन थाना बिनावर पुलिस कर रही है!'

 *- बिनावर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार*

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर