थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा अंतर्राज्जीय वाहन चोर गैंग के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर भेजा जेल । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद ।

 थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा अंतर्राज्जीय वाहन चोर गैंग के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर भेजा जेल । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद ।


 


 

 बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ संकल्प शर्मा के निर्दैशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 29-01-2021 को थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के एक सदस्य  कमल जैन पुत्र सुशील जैन निवासी मकान नं0 जे 41 2nd फ्लोर नियर अग्रवाल चोक दिलशाद कालोनी दिल्ली 95 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि आसपास के क्षेत्र व दिल्ली एनसीआर से मो0सा0 चोरी कर लाते हैं और चुराई हुई मो0सा0 को बेच देते हैं । अभियुक्त के कब्जे से 01 मो0 सा0 चोरी की बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना इस्लामनगर पर मु0अ0सं0 25/2021 धारा 411/413/414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । 


मोटर साईकिल  का विवरण –

1. मो0सा0  T.V.S. अपाचे रंग काला नंबर प्लेट पर नंबर DL5SCC8844 अंकित  चैसिस नंबर MD637AE74KZAM5207 व इंजन नंबर AE7AK29M4759


गिरफ्तार अभियुक्त- कमल जैन पुत्र सुशील जैन निवासी मकान नं0 जे 41 2nd फ्लोर नियर अग्रवाल चोक दिलशाद कालोनी दिल्ली 95


 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 


1. उ0नि0 श्री हरिश्चन्द  शर्मा थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ 

2.का0 1148 बलविन्दर सिंह थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ

3.का0 145 मोहित कुमार  थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ

4. का0 1381 सनी चौधरी   थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर