भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत आज दिनाँक 27 जनवरी को शाम 4 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राजकीय निरीक्षण भवन, गोरखपुर से सिंगल क्लिक के माध्यम से 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों को धनराशि रुपया 2409 करोड़ dbt के द्वारा सीधे बैंक खाता में भेजे गए। इसमे जनपद खीरी के 96 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 1482 को द्वितीय किश्त एवं 713 लाभर्थियों को तृतीय किश्त आज भेजी गयी। वर्तमान में जनपद खीरी में कुल अब तक 22489 स्वीकृति किये जा चुके हैं जिनमे 18885 को प्रथम, 15001 को द्वितीय एवं 10125 लाभर्थियों को तृतीय किश्त पूर्व में भेजी जा चुकी है।

 भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत आज दिनाँक 27 जनवरी को शाम 4 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राजकीय निरीक्षण भवन, गोरखपुर से सिंगल क्लिक के माध्यम से 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों को धनराशि रुपया 2409 करोड़ dbt के द्वारा सीधे बैंक खाता में भेजे गए। इसमे जनपद खीरी के  96 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 1482 को द्वितीय किश्त एवं 713 लाभर्थियों को तृतीय किश्त आज भेजी गयी। वर्तमान में जनपद खीरी में कुल अब तक 22489 स्वीकृति किये जा चुके हैं जिनमे 18885 को प्रथम, 15001 को द्वितीय एवं 10125 लाभर्थियों को तृतीय किश्त पूर्व में भेजी जा चुकी है।



कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का आयोजन  जनपद के सभी नगर निकायों में tv स्क्रीन के माध्यम से किया गया। जनपद मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन जिला क्लेट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद अजय मिश्र टैनी जी  सम्मानित जनप्रतिनिधिगढ़  सदर विधायक  योगेश वर्मा जी धौराहरा विधायक बाल प्रसाद अवस्थी जी ,श्री नगर विधायक मंजू त्यागी जी,सांसद प्रवक्ता अरविंद सिंह संजय, सुमित तिवारी जी, जिला सहकारी बैंक के अध्य्क्ष विनीत मनार जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा लखीमपुर खीरी द्वारा परियोजना निदेशक डूडा/अपरजिलाधिकारी महोदय अरुण कुमार सिंह जी की  अध्यक्षता में  किया गया। अधिशासी अधिकारी  आर आर अंबेश, डूडा विभाग से आवास योजना  के सिविल अभियंता विकास श्रीवास्तव, मिशन प्रबंधक गरिमा सिंह,सामुदायिक आयोजक ऋचा तिवारी, लेखा लिपिक शिव कुमार रस्तोगी के साथ साथ एजेंसी के कर्मचारी  अभिषेक,रंजीत, जनार्दन सहित भारी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन परियोजना अधिकारी डूडा श्री रत्नेश चन्द्र जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे लाभार्थियों को मुख्य अतिथियों द्वारा घर की चाभी एवं  प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर