आज दिनांक29,01,2021 को समग्र विकास संस्थान बदायूँ के तत्वावधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय बबई भटपुरा विकास खण्ड उसावां मिशन शक्ति कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा ने चक्र अभियान के तहत हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में बताया कि बच्चों के साथ बाल हिंसा बाल शोषण या भिक्षा बृत्ति भूड़ हतिया जैसी स्थिति में हेल्पलाइन नम्बरो पर कॉल करें

 तबरेज़ खान रिपोर्ट



बदायूँ आज दिनांक29,01,2021 को समग्र विकास संस्थान बदायूँ के तत्वावधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय बबई भटपुरा विकास खण्ड उसावां मिशन शक्ति कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा ने चक्र अभियान के तहत हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में बताया कि बच्चों के साथ बाल हिंसा बाल शोषण या भिक्षा बृत्ति भूड़ हतिया जैसी स्थिति में हेल्पलाइन नम्बरो पर कॉल करें 




संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा ने मिशन शक्ति का उद्देश्य बताते हुए बेटी बचाओ पढ़ाओ महिला हिंसा महिला उत्पीड़न बाल विबाह जैसी स्थिति होने पर हेल्पलाइन नम्बरो पर कॉल करें कांस्टेबलअमित कुमार ने बताया कि महिलाओं बालिकाओ को असुरक्षित महसूस होने पर 112 पर कॉल करे आपकी मदत तुरंत की जाएगी  कांस्टेबल मदीना वेगाम ने बताया महिलाओं की सुरक्षित रहने के लिए हेल्पलाइन नम्बरो पर काल करना है बेटियो को पढना है आगे बढ़ाना है उपस्थित संस्था अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा सुपर वाइजर रामवीर शर्मा रूबी शाक्य कांस्टेबल अमित कुमार  S,I ब्रजेश यादव कांस्टेबल मदीना वेगम आँगन बाड़ी नीलम जहोरी मास्टर जमाल अख्तर अली ग्राम से 55 महिलाये उपस्थित रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर