बदायूँ सहसवान एक अधेड़ की बुधवार रात मौत हो गई। मृतक के भाई ने ठंड से मौत होने की बात कहते हुए प्रशासन को सूचना दी। स्वजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया और शव की अंत्येष्टि कर दी।

 बदायूँ सहसवान एक अधेड़ की बुधवार रात मौत हो गई। मृतक के भाई ने ठंड से मौत होने की बात कहते हुए प्रशासन को सूचना दी। स्वजनों ने  पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया और शव की अंत्येष्टि कर दी।


नगर के मुहल्ला पट्टी यकीन मुहम्मद निवासी ओमपाल ने एसडीएम से शिकायत की कि बुधवार रात उसके भाई दीप चन्द्र (48) पुत्र वीर सहाय की ठंड से मौत हो गई। उसका कहना था कि उसकी मां को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मिला था। पहली किश्त मिलने के बाद उन्होंने चाहरदीवारी करा ली लेकिन उसके बाद धनराशि नहीं मिली। इसके चलते मकान का निर्माण नहीं हो सका और उसके भाई की मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम किशोर गुप्ता, तहसीलदार राम नयन सिंह, ईओ राम सिंह, अब्दुल फरीद खाँ आदि मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने स्वजनों से मृतक के शव का पीएम कराने को कहा तो उन्होंने पीएम कराने से इंकार कर दिया और शव की अंत्येष्टि कर दी। तहसीलदार ने बताया कि मृतक की मां के नाम आवास स्वीकृत हुआ था। मां की मौत के बाद आवश्यक कागजात उपलब्ध न करा पाने के चलते अग्रिम धनराशि नहीं मिल सकी थी। मृतक के स्वजनों ने पीएम से मना कर दिया और शव की अंत्येष्टि कर दी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर