बदायूँ प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी बदायूँ जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों, बस मालिकान एवम स्टाफ ने आज जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पीटीआई, एआरटीओ को टैम्पों का अधिकृत स्टैंड से संचालन के सम्बंध में ज्ञापन सौपकर कार्यवही करने की मांग की

 बदायूँ प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी बदायूँ जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों, बस मालिकान एवम स्टाफ ने आज जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पीटीआई, एआरटीओ को टैम्पों का अधिकृत स्टैंड से संचालन के सम्बंध में ज्ञापन सौपकर कार्यवही करने की मांग की 




इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हमारी बसें विगत कई वर्षों से प्राइवेट बस स्टैंड से वैध प्रपत्रों पर समस्त टैक्स व पार्किंग फीस अदा करके संचालित होती है एवम प्रशासन द्वारा टैम्पों के भी स्टैंड बनाये गए है जिसमे उसावां, उसहैत, ककराला जाने वालों का स्टैंड मंडी समिति पर बनाया गया है।, कादरचौक, उझानी, बिल्सी जाने वालों का स्टैंड बड़े सरकार की दरगाह के पुल से पहले बनाया गया है। एवम बरेली, दातागंज जाने वालों का स्टैंड दातागंज तिराहे पर विज्ञानन्द स्कूल के पास बनाया गया है।एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित स्टैंड से न चलकर यह टैम्पों शहर के लगभग सभी चौराहों से चलते है और बसों में से सवारी उतारने का प्रयास करते है जिसमे हररोज लड़ाई झगड़े की आशंका रहती है। वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि टैम्पों अपने निर्धारित स्टैंड से ही चलेंगे उन्होंने कहा टैम्पों अपने स्टैंड से नही चलेंगे तो हम अपने बसे परिवहन कार्यालय पर खड़ी करने को विवश होंगे महासचिव मुजताहीद खान, कोषाध्यक्ष राजू जैन ने कहा कि अगर टैम्पों हमारे स्टैंड पर आकर इसी प्रकार आर्थिक हानि पहुँचाते रहे तो हम सभी बस मालिकान दिनांक 1 फरवरी 2021 से समस्त बसें परिवहन कार्यालय पर लाकर खड़ी कर देने पर विवश होंगे। इस अवसर पर भारत, दिलीप कुमार, जुल्फिकार हुसैन, हरिओम, रामू, पूंजाराम, अवधेश, नरेंद्र गुप्ता, वसीम खान, विष्णु, प्रमोद कुमार, बख्तियार, फन्ने, मंटू, साजिद, पुजारी, मुजाहिद, बंटू, राजकुमार, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे 


शफी अहमद

मीडिया प्रभारी

प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर