बराठा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में घुसगुवा की टीम विजय घोषित हुई

बराठा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में घुसगुवा की टीम विजय घोषित हुई



झांसी जनपद के ग्राम बराटा में आज कबड्डी का आयोजन हुआ जिसमें  बराठा कबड्ड़ी प्रतियोगिता के समापन कर्त्ता के रूप मे मुख्य अतिथि माननीय कृष्णपाल सिंह राजपूत पूर्व विधायक बबीना,  विशिष्ट अतिथि  लालाराम अहिरवार मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर बुंदेलखंड, . पूर्व ब्लॉक प्रमुख  विनोद गौतम ,  महानगर अध्यक्ष शानू भाई झाँसी., जितेन्द्र गुर्जर लावन,मयंक यादव विरगुवा  सभी सम्मानित लोगो के द्वारा कबड्ड़ी का समापन हुआ  जिसकी अध्यक्षता युवा नेता भानु प्रताप राजपूत भावी प्रधान बराठा ने की इस अवसर पर घनाराम सिंह राजपूत, डॉक्टर बाबूलाल राजपूत, पूर्व प्रधान नारायण सिंह राजपूत, शिवनारायण राजपूत, अरविंद राजपूत अध्यापक,विक्रम राजपूत, बृजपाल राजपूत, भैरव  लल्ला, प्रभु दयाल  दिनकर ,वीर सिंह राजपूत (दद्दू भैया) ,देवेंद्र  राजपूत खेल अध्यापक , के के राजपूत जिला मंत्री प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना, शिवम राजपूत रोहित लल्ला राजेंद्र नेता राघवेंद्र  रवि राजपूत अभय  घनश्याम वीरेंद्र धर्मेंद्र अभिषेक कॉमेंटेटर आनंद  गौतम पंकज अनिल  रोशन आदि लोग उपस्थित रहे आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कमेटी अध्यक्ष भानु प्रताप राजपूत  व उनकी युवा टीम ने किया। पहला सेमीफाइनल बराठा बनाम झांसी के बीच हुआ जिसमें झांसी विजय हुई जिसमें टाई डालने पर घुसगुवा सीधा फाइनल में पहुंची फिर उसके बाद झांसी बनाम घुसगुवा के बीच हुआ  जिसमें घुसगुवा विजय हुई 27 20 पॉइंट से विजय हुई। बिजय हुई टीम को पूर्व विधायक बबीना कृष्ण पाल सिंह राजपूत ने विजेता टीम को 5100 रुपए से सम्मानित किया। एवं उपविजेता टीम को भांडेर विधायक प्रतिनिधि रक्षा संतराम सरवानिया ने रुपए 3100 से सम्मानित किया। जिसमें कमेटी अध्यक्ष  भानु प्रताप राजपूत ने सभी आए हुए अतिथियों का और खिलाड़ियों व कार्यकर्ताओं का  आभार व्यक्त  किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर