*अर्दली रूम सर्किल मितौली* आज दिनाँक 24.02.2021 को पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा सर्किल मितौली के समस्त थानों थाना मितौली, थाना मैगलगंज व थाना नीमगांव के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया। अर्दली रुम के दौरान महोदय द्वारा समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से समीक्षा वार्ता करते हुये विवेचना लम्बित रखने का कारण पूछा गया एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये।

 *अर्दली रूम सर्किल मितौली*


आज दिनाँक 24.02.2021 को पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा सर्किल मितौली के समस्त थानों थाना मितौली, थाना मैगलगंज  व थाना नीमगांव के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया। अर्दली रुम के दौरान महोदय द्वारा समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से समीक्षा वार्ता करते हुये विवेचना लम्बित रखने का कारण पूछा गया एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये। 




इसके अतिरिक्त आगामी पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत महोदय द्वारा समस्त निरीक्षक/उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि पिछले चुनाव के दौरान विवाद उत्पन्न कर शांति-व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर निगरानी करने एवं उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही लाइसेंसी शस्त्रों का समय से सत्यापन एवं जमा कराने की कार्यवाही आदि अन्य कार्य समयबद्ध रूप से संपन्न करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर