*आज दिनांक 25 फरवरी 2021* को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी ने हरिद्वार के नामी प्रसिद्ध रानीपुर मोड़ पर पूज्य चंद्र चार्य देव की मूर्ति की स्थापना की

*आज दिनांक 25 फरवरी 2021* को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी ने हरिद्वार के नामी  प्रसिद्ध रानीपुर मोड़ पर पूज्य चंद्र चार्य देव की मूर्ति की स्थापना की




 कार्यक्रम का आयोजन बड़ा अखाड़ा उदासीन के संतो गणों की मौजूदगी में संपन्न किया गया पुणे स्थापित अंतर्गत उत्तराखंड की राज्यपाल जी ने भारतीय संस्कृति की ओर प्रेरित करते हुए अपने भावुकता से प्रवचन से व्यक्ति किया।  उत्तराखंड  की राज्यपाल जी ने अपने शब्दों से व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे राष्ट्रीय धर्मशील के प्रतीक हैं काह जाति को महत्व ना देख कर मात्र मानवता दी   उत्तराखंड की राज्यपाल जी ने हर एक जन समस्या को लुप्त करते हुए मानवता की ओर प्रेरित किया जो सदाचार का प्रतीक कहलाए जो समाज को समाज के लिए वरदान का प्रतीक भी कहला सकता है इसी कार्यक्रम में महान विभूतियां विद मान रही  जिनका विवरण *निम्न प्रकार से प्रस्तुत किया जाता है* बाबा रामदेव जी आचार्य बालकृष्ण जी स्वामी नंद जी महाराज रघु मुनि जी 2021 के अधिकारी आदरणीय दीपक रावत जी हमारे हरिद्वार के जिलाध्यक्ष आदरणीय रविशंकर जी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थिति रही।

*हरिद्वार से वीरपाल सिंह की रिपोर्ट स्टेट हेड उत्तराखंड*

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर