उन्नाव ------- उन्नाव जनपद की तहसील पुरवा के थाना असोहा जनपद उन्नाव दिनांक 25.02.2021 *‼️गलत सूचना देकर अफवाह फैलाने तथा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार‼️*

 उन्नाव -------

    

        उन्नाव जनपद की तहसील पुरवा के थाना असोहा जनपद उन्नाव

दिनांक 25.02.2021

*‼️गलत सूचना देकर अफवाह फैलाने तथा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार‼️*




श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत विगत दिनों में थाना असोहा में हुए सनसनीखेज घटना के सम्बंध में अफवाह फैलाने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


*संक्षिप्त विवरण:*-  जनपद के थाना असोहा उन्नाव में दिनांक 17.02.2021 को सरसों के खेत में तीन अचेत अवस्था में पायी गयी बालिकाओं, जिनमें से दो बालिकाओं की मृत्यु तथा एक के इलाज के सम्बंध में थाना असोहा पर पंजीकृत अपराध संख्या 29/2021 धारा 302/307/328 भा0दं0वि0 के सम्बंध में, दो मृतकाओं के शवों को जेसीबी से खोदने के सम्बंध में डायल 112 पर गलत सूचना देकर अफवाह फैलाने तथा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले जयप्रकाश कनौजिया मो0नं0-9454381994,9554442474, राहुल मो0नं0-9670693748 के विरुद्ध थाना असोहा पर मु0अ0सं0-31/2021 धारा 153 IPC व 66 IT ACT पंजीकृत किया गया था । दौराने विवेचना एक अन्य अभियुक्त समीर वर्मा पुत्र इंद्रजीत वर्मा की संलिप्तता भी प्रकाश में आयी है । उपरोक्त तीनो अभियुक्तों को थाना असोहा पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के तहत गिरफ्तार कर लिया गया । अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  


*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*

1-राहुल रावत पुत्र राम लखन उम्र करीब 21 वर्ष नि0 ग्राम कुंवरखेङा सिसेन्डी थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ । 

2-समीर वर्मा पुत्र इन्द्रजीत वर्मा उम्र करीब 27 वर्ष नि0  ग्राम किला गांव थाना आशियाना जनपद लखनऊ । 

3-जयप्रकाश पुत्र रामकुमार उम्र करीब 27 वर्ष नि0 ग्राम किला गांव थाना आशियाना जनपद लखनऊ । 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः*

1.प्र0नि0 ओम प्रकाश रजक थाना असोहा

2.का0 हिमांशू चौधरी

*स्वाट टीम उन्नावः*

1.उ0नि0 गौरव कुमार

2.हे0का0 राजेश  मिश्रा 

3.हे0का0 खैरूल बशर 

4.हे0का0 रोहित शर्मा 

5.का0 अमर सिंह 

6.का0 रवि कुमार

*सर्विलांस टीमः*

1.हे0का0 अब्दुल जब्बार

2.का0 राधेश्याम


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर