*एटीम से निकला कटा फटा नोट ग्राहक बना चकरघिन्नी*

 *एटीम से निकला कटा फटा नोट ग्राहक बना चकरघिन्नी



*

आगरा प्रताप नगर स्थिति पीएनबी एटीम में कस्टमर देवेश वशिष्ठ (नि. A - 12 आलोक नगर , आगरा ) द्वारा एक ही बार में दस - दस हजार कर के 500 -500 के नोट निकाले। कुल रकम 20000/- , जिसमें एक 500 का नोट छ (6) जगह से चिपका हुआ निकला। जो कि गार्ड की मौजूदगी में निकला। गार्ड द्वारा बताया गया कि पीएनबी बैंक जयपुर हाउस स्थिति ब्रांच से शिकायत करें। ग्राहक द्वारा जब 

बैंक मैनेजर  से बात की तो डी.के.सिंह द्वारा बताया गया कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं। कोई प्राईवेट ऐजेंसी डालती है। एजेंसी के बारे में पूछा तो  मैनेजर साहब ने कहा कि हमें नहीं पता। एटीम पर जो गार्ड है, उससे जानकारी लें। लेकिन गार्ड ने कहा मुझे  कोई जानकारी नहीं। कस्टूमर फुटवाल की तरह भटक रहा है। सबसे बडा सवाल जिम्मेदार कौन..?

राष्ट्र नमन न्यूज के लिये मण्डल प्रभारी देवेन्द्र जादौन की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर