*जनपद शाहजहापुर मे शराब के नशे में स्टेशन पर हंगामा कर रहे पुलिसकर्मी के साथ जीआरपी ने किया ये सलूक*

 *जनपद शाहजहापुर मे शराब के नशे में स्टेशन पर हंगामा कर रहे पुलिसकर्मी के साथ जीआरपी ने किया ये सलूक*




लाट साहब जुलूस की ड्यूटी में आए एक पुलिसकर्मी ने रविवार शाम को शराब के नशे में रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया। यात्रियों ने जब समझाने का प्रयास किया तो उनसे भी झुलस गया। जीआरपी ने सिपाही को स्टेशन परिसर से बाहर निकाला।



लाट साहब जुलूस की ड्यूटी में आए एक पुलिसकर्मी ने रविवार शाम को शराब के नशे में रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया। यात्रियों ने जब समझाने का प्रयास किया तो उनसे भी झुलस गया। जीआरपी ने सिपाही को स्टेशन परिसर से बाहर निकाला।


होली पर निकलने वाले लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले में पूरे जोन से पुलिस फोर्स आया है। किसी तरह विवाद की स्थिति न बने इसके लिए जिला स्तर से लेकर मंडलीय अधिकारी भी लगातार पुलिसकर्मियों के संपर्क में है। रविवार दोपहर भी डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद ने सभी पुलिसकर्मियों को नियमों के दायरे में रहकर ड्यूटी करने की हिदायत दी थी।


लेकिन उसके बाद भी एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में ड्यूटी छोड़कर रेलवे स्टेशन पहुंच गया। जहां हंगामा शुरू कर दिया। वर्दी पहने देख पहले तो लोग सिपाही से कुछ भी कहने से बच रहे थे। लेकिन सिपाही की हरकतें देख किसी ने जीआरपी थाने में सूचना दे दी। जिसके बाद सिपाही को रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि सिपाही की तैनाती पीलीभीत जिले में है।


जूलूस की ड्यूटी में सिपाही आया था। उसे स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद वह पुलिस लाइंस चला गया था। 


फजल उर रहमान, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर