*जनपद शाहजहांपुर मे कोतवाली के सामने बने होटल में ठहरा था दूसरे धर्म की किशोरी को भगाने वाला युवक, जानिए फिर क्या हुआ*

 *जनपद शाहजहांपुर मे कोतवाली के सामने बने होटल में ठहरा था दूसरे धर्म की किशोरी को भगाने वाला युवक, जानिए फिर क्या हुआ*






दूसरे धर्म की किशोरी को अपने साथ भगाकर लाया युवक पुलिस से बचने के लिए जहां कोतवाली के सामने ही बने एक होटल में ठहरा। वहींं होटल संचालक ने भी उसका साथ दिया। लेकिन किस्मत दगा दे गई। आखिर पुलिस ने युवक को किशोरी सहित पकड़ लिया।




दूसरे धर्म की किशोरी को अपने साथ भगाकर लाया युवक पुलिस से बचने के लिए जहां कोतवाली के सामने ही बने एक होटल में ठहरा। वहींं होटल संचालक ने भी उसका साथ दिया। लेकिन किस्मत दगा दे गई। आखिर पुलिस ने युवक को किशोरी सहित पकड़ लिया। 




मामला यूपी के शाहजहांपुर के तिलहर का है। जहां रहने वाला एक युवक अपने साथ दूसरे धर्म की किशोरी को अपने साथ भगा लाया। जिसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए कोतवाली के सामने ही बने एक होटल में ठहरा। इस दौरान होटल मालिक ने भी उसका साथ दिया। होटल में कमरा बुकिंग के दौरान होटल संचालक ने किशोरी की आइडी उससे नहीं ली। जिसके बाद दोनो होटल के कमरे में रुके थे। 




मां की सूचना पर मारा छापा 




इस मामले की सूचना पुलिस को किशोरी की मां ने तहरीर के जरिए दी। उसने कोतवाल हरपाल सिंह को सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने होटल पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने दोनों को बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को जहां जेल भेज दिया वहीं किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा है। हांलाकि इस मामले में पुलिस होटल स्वामी की भूमिका की भी जांच कर रही है। 




 कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया युवक दूसरे धर्म की नाबालिग को अपने साथ बहलाकर लाया था। वह कोतवाली गेट के सामने स्थित होटल में रुका हुआ था। इस बारे में पता चलने पर छापा मारा। बालियान ने बताया कि आरोपित मुहल्ला इमली निवासी यासीन खां है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर