ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
ब्रेकिंग अयोध्या। सरयु नदी में युवकों के डूबने का मामला। सरयू नदी में डूबे पांच युवक में दो गंभीर युवकों की इलाज के दरमियान मौत। जिला अस्पताल में हुई मौत। ब्रेकिंग अयोध्या। सरयु नदी में युवकों के डूबने का मामला। सरयू नदी में डूबे पांच युवक में दो गंभीर युवकों की इलाज के दरमियान मौत। जिला अस्पताल में हुई मौत।
ब्रेकिंग
अयोध्या।
सरयु नदी में युवकों के डूबने का मामला। सरयू नदी में डूबे पांच युवक में दो गंभीर युवकों की इलाज के दरमियान मौत। जिला अस्पताल में हुई मौत
।किशोरों की प्रियम गुप्ता निवासी नियावा अमर सिंह निवासी हौसला नगर कालोनी के रूप में हुई किशोरों की पहचान।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।होली के बाद सरयू स्नान के दरमियान घटी घटना। सरजू नदी में लक्ष्मण घाट पर हुआ था हादसा।