ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
ब्रेकिंग
अयोध्या।
पंचायत चुनाव में चालान फीस जमा करने के लिए बैंक की ट्रेजरी शाखाओं में भारी भीड़।
इनायत नगर की इलाहाबाद बैंक शाखा, रुदौली की स्टेट बैंक शाखा एवं स्टेट बैंक की मुख्य शाखा अयोध्या में जमा हो रहा है चालान । सैकड़ों की संख्या में लाइन में लगे हैं पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और उनके सहयोगी। सुबह से ही लगे हैं लाइन में। कोविड-19 प्रोटोकाल की उड़ रही धज्जियां। न ही सोशल डिस्टेंसिंग और न ही चेहरे पर मास्क।