ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 27.04.2021 को थाना घोरावल पुलिस द्वारा ग्राम परसौना व तेन्दुहार में,थाना रायपुर पुलिस द्वारा ग्राम पडरी व कन्हौरा में तथा थाना विढंमगंज पुलिस द्वारा ग्राम सलैयाडीह व बुटबेड़वा में मयफोर्स सघन काम्बिंग की गयी ।
त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 27.04.2021 को थाना घोरावल पुलिस द्वारा ग्राम परसौना व तेन्दुहार में,थाना रायपुर पुलिस द्वारा ग्राम पडरी व कन्हौरा में तथा थाना विढंमगंज पुलिस द्वारा ग्राम सलैयाडीह व बुटबेड़वा में मयफोर्स सघन काम्बिंग की गयी ।