जनपद जालौन रुदपुरा रोड के पास रखा नाज लगभग 4बीघा का चक जलकर हुआ राख
जनपद जालौन
रुदपुरा रोड के पास रखा नाज लगभग 4बीघा का चक जलकर हुआ राख
माधौगढ रुदपुरा खेत में अचानक से लगी आग आनन फानन में ग्रामीणों ने प्रशासन को दी सूचना सूचना मिलते ही मौके पर एस आई सोनू श्रीवास्तव पुलिस बल सहित आमजन ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू किया एस आई सोनू श्रीवास्तव की जितनी भी तारीफ की जाए कम है जैसे ही खबर मिली कि रूपपुरा मिहोनी के खेतों में आग लग गई तुरंत ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से खुद हाथ में पानी की बाल्टी लेकर लगातार पानी डाल डाल कर आग को काबू में किया उन्होंने काफी नुकसान होने से काफी लोगों को बचाया लोग कहते हैं कि पुलिस काम नहीं करती पुलिस अपना काम बखूबी से करती है और लोगों की मदद करती हैं पुलिस को लोग यूं ही बदनाम करते हैं यहाँ आप देखिए पुलिस आज रुदपुरा मिहोनी गांव मे आग लगी देखी मौके पर पहुंचकर बाल्टी लेकर एस आई सोनू श्रीवास्तव ने पानी डाल डाल कर आग को काबू में किया ग्रामीणों की द्वारा दमकल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई पर जनपद जालौन के माधौगढ क्षेत्र गाडि़यों का कम होने के कारण समय पर पहुंचना मुमकिन नहीं हो पाता देखा जाए तो लगभग कई केस आग के सामने आ रहे। इसका मुख्य कारण क्या है कौन है इसका ज़िम्मेदार लेकिन आग के इस चक्र में आज कि घटना से 4 बीघा किसान रघुनंदन सिंह पुत्र छोटे सिंह का नुकसान हुआ वाकी खेतों में आग का कहर रहा फसल से निर्मित हो चुके थे ।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️
राष्ट्र नमन समाचार से व्यूरो चीफ
विजय करन गौतम
