सहसवान- कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम और लोगों इससे बचाने हेतू नगर पालिका द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है ।
सहसवान- कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम और लोगों इससे बचाने हेतू नगर पालिका द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है ।
नगर में साफ-सफाई करवाने के साथ ही पूरे नगर को सेनेटाइज़र एन्टीलार्वा का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ,लगातार सफाई और सनेटाइजर छिडकाब कराया जा रहा है। जिसके चलते कोरोना वायरस का प्रभाव रोका जा सके ।शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मिया के निर्देशन मे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पालिका की टीमें द्वारा लगातार नगर को सेनेटाइज़ करने का काम किया जा रहा है । इसी क्रम में शुक्रवार को पालिका टीम द्वारा नगर के मुहल्ला मोहद्दीनपुर मे सेनेटाइज़र का छिड़काब व फागिंग पालिका की टीमों द्वारा किया गया । पालिकाध्यक्ष बाबर मिया ने बताया कि साफ सफाई और सेनेटाइजर का कार्य मेरी स्वयं भी निगरानी मे ही कराया जा है । सभी नगर वासियों ने अपील है कि साफ सफाई मे पालिका का सहयोग करें । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी बचाव हेतु युद्धस्तर पर पालिका की ओर से फागिंग व सेनेटाइजर का छिड़काब कराया जा रहा है , जिसके चलते लोगों को इस कोरोना जैसे जानलेवा वाइरस से बचाया जा सके ।