विकास की चिंता छोड़ नोट के बदले बिक ग‌ए वोट, नोट नहीं तो वोट नहीं॥

 विकास की चिंता छोड़ नोट के बदले बिक ग‌ए वोट,

नोट नहीं तो वोट नहीं॥





सिद्धार्थनगर! उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का जहां तीसरे चरण का चुनाव सिद्धार्थ नगर में संपन्न हो चुका तो वहीं चौथे चरण के मतदान के लिए सिद्धार्थनगर बॉर्डर से लगे ग्राम सभा कटरिया गांव के लहरौली में लोगों ने साबित कर दिया कि नहीं चाहिए विकास नोट नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। लोगों ने अपने एक वोट के बदले वोट की पूरी कीमत मांगते दिखाई दिए। वही प्रत्याशी भी कोई कसर न छोड़ते हुए एक कदम आगे नजर आए। हर तरह से वोटरों को लुभाते व हर संभव प्रयास करते हुए ज्यादा से ज्यादा वोटर अपनी तरफ खींचकर हर वोटर को सही कीमत देते नजर आए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि ग्राम सभा के लोगों का व प्रत्याशियों का यह मानसिकता है तो आखिर विकास कैसे होगा। कैसे बनेगी सड़क कैसे बनेगी नालियां। कैसे गरीब को आवास मिलेगा कैसे होगा गांव का विकास। जहां समाज में इस तरह लालची लोग मौजूद हैं वहां विकास होगा भी नहीं क्योंकि इनके रवैए राजनीति के नाम पर व्यापार नज़र आ रहे हैं। 



रिपोर्ट- असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर