सहसवान: पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता munnu मियां का रविवार की सुबह आजा गति रुक जाने के कारण इंतकाल हो गया

 ब्यूरो चीफ तबरेज़ खान


बदायूँ सहसवान: पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता munnu मियां का रविवार की सुबह आजा गति रुक जाने के कारण इंतकाल हो गया 



पूरे कस्बे एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हजारों की तादाद में लोग अंतिम दर्शन करने पहुंचे दोपहर बाद उनके पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। बता दें कि पूर्व पालिका अध्यक्ष मुन्ना मियां के बड़े भाई मीर मजहर अली उर्फ नन्हे मियां विधायक एवं पालिकाध्यक्ष रहे मौजूदा पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली भतीजे हैं परिजनों ने बताया शनिवार की देर रात तक लोगों से बातचीत करते रहे रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे हृदय गति रुक जाने से इंतकाल हो गया पूरा परिवार गमजदा है उनके इंतकाल से पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई हजारों की तादाद में लोग उनके आवास मोहल्ला काजी में पहुंचे दोपहर बाद उनके पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर