बदायूँ जिला के दो विकास खण्ड उसावां,व उझानी के 22 ग्रामो में बच्चो की शिक्षा व सुरक्षा स्वास्थ्य के मुद्दे पर कार्य करती चली रही है विकास खण्ड उसावां के ग्राम रसूलपुर नगला बबई भट पूरा मिर्ज़ापुर अतिराज में संस्था टीम ने जाकर लोगो को कोविड़ 19 की जांच कराने व वैक्सिनेशन कराने को लेकर बताया और जिसमे 15 लोगो ने संस्था टीम के सहयोग से लोगो ने जांच कराई औऱ 13 लोगो ने वैक्सिनेशन कराया



 बदायूँ जिला के दो विकास खण्ड उसावां,व उझानी के 22 ग्रामो में बच्चो की शिक्षा व सुरक्षा स्वास्थ्य के मुद्दे पर कार्य करती चली रही है विकास खण्ड उसावां के ग्राम रसूलपुर नगला बबई भट पूरा मिर्ज़ापुर अतिराज में संस्था टीम ने जाकर लोगो को कोविड़ 19 की जांच कराने व वैक्सिनेशन कराने को लेकर बताया और जिसमे 15 लोगो ने संस्था टीम के सहयोग से लोगो ने जांच कराई औऱ 13 लोगो ने वैक्सिनेशन कराया 



संस्था अध्यक्ष महोदय राज कुमार शर्मा ने बताया 45 से ऊपर के सभी लोगो को कोविड़ 19 का वैक्सिनेशन स्वयं से करा लेना चाहिए साथ ही सरकार के आदेशो का पालन करना चाहिए संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा ने बताया कि कोविड़ 19 का वैक्सिनेशन सभी लोगो स्वयं से कराए ताकि कोविड़ 19 वायरस को जल्द से जल्द कवर किया जा सके सभी लोग मास्क का उपयोग करे व सोशल डिस्टेंस का पालन करे अति आवश्यता होने पर घर से बाहर निकले लोगो को स्वयं से कोविड़ 19 का वैक्सिनेशन कराने को लेकर टीम के द्वारा जानकारी दी गई उपस्थित संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा सुपर वाइजर रामवीर शर्मा संस्था सुपर वाइजर हीरेन्द्र सिंह रूबी शाक्य अनिल कुमार गयादीन शर्मा पुरषोत्तमशर्मा सवेनूर सुनील शाक्य संगीता आँगन बाड़ी मधु शर्मा ए0एन0एम0कमल देवी ए0एन0एम0बन्दना ग्राम प्रधान नवी जमा खान शाहलेंद्र सिंह आशा रावेंद्र लैब टेक्नीशियंम आदि मैजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर