सहसवान- उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने शराब की दुकानों पर मारा छापा।

 सहसवान- उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने शराब की दुकानों पर मारा छापा।



तबरेज़ खान 


बदायूं सहसवान -जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा तहसीलदार राम नयन प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया आबकारी स्पेक्टर अब्दुल अजीज ने आज अचानक अंग्रेजी देसी शराब की दुकानों पर पहुँच कर कार्रवाई की जिसमें एक देसी शराब की दुकान बाईपास रोड अकबराबाद के द्वारा सही जवाब नहीं मिल सका। स्टाक रजिस्टर चेक किया जिसमें कई खामियां मिली दुकानों पर मौजूद शराब का स्टॉक सही नही मिला इस पर एस डी एम काफी नाराज़ दिखी।अधिकारियों को आदेश दिए दुकानो पर विभागीय कार्यवाही की जाए। जैसे ही नगर के अंग्रेजी देसी दुकानदारों को जानकारी हुई तो उन्होंने आनन-फानन में अपने अपने रजिस्टर सही करने एवं दुकानों का स्टॉप सही करने में लग गए।अधिकारियों को देख दुकानदारों के हाथ पांव फूल गए।अचानक उपजिलाधिकारी ओर अधिकारियों का शराब की दुकानों पर पहुचना एक सही संदेश है।अलीगढ़ प्रकरण की वजह से प्रशासन सख्त हुआ है।देखना ये है इन लोंगो पर क्या कार्यवाही होगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर