पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन।नगर में शोक

 पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन।नगर में शोक



राष्ट्र नमन समाचार ब्यूरो चीफ तबरेज खान



सहसवान माहेश्वरी समाज के पूर्व तहसील अध्यक्ष तथा रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू के 85 वर्षीय पिता रामानंदन गांधी उर्फ राम गांधी का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से पैतृक आवास मोहल्ला जहँगीरबाद पर निधन हो गया।उनके निधन की सूचना पाते ही भारी तादाद में समाज के लोग रात में ही उनके अंतिम दर्शन करने के लिए आवास पर उमड़ पड़े।तत्पश्चात तड़के सुबह उन्हें टोटपुर करसरी के धापड़ गंगा घाट पर उनका दाह संस्कार कर दिया गया। उनके वरिष्ठ पुत्र संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू ने चिता को मुखाग्नि दी।

85 वर्षीय रामानंदन गांधी उर्फ राम गांधी मृदुभाषी तथा मिलनसार व्यक्ति थे 85 वर्ष की आयु होने के उपरांत भी श्री रामानंदन अपनी परचून की दुकान का कार्यभार स्वयं समझते थे।तथा अपने दैनिक कार्यों को भी स्वयं निपटाते थे। तथा दुकान के सामने से गुजरने वाले प्रत्येक सदस्य के साथ बोलकर उनके वारे में जानकारी लेना अपना फर्ज समझते थे। उनके मृदुभाषी होने के साथ ही लोगों से उनके परिवार के बारे में जानकारी हासिल करना उनकी नियति में शामिल था।जिसकी नगर में व्यापक चर्चा होती रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर