मो. कड़ज ज्वालापुर हरिद्वार की राशन दुकान का राशन डीलर सत्येंद्र कुमार से नहीं मिल पा रही सूचना जिसके लिए सूचना का अधिकार तहत सूचना का अधिकार कार्यकर्ता वीरपाल सिंह 2020 से हैं लगातार प्रयत्नशील आला अधिकारी की सांठगांठ के कारण कार्य को नहीं मिल रहा सफलतापूर्वक कोई अंजाम

 मो. कड़ज ज्वालापुर हरिद्वार की राशन दुकान का राशन डीलर सत्येंद्र कुमार से नहीं मिल पा रही सूचना जिसके लिए सूचना का अधिकार तहत सूचना का अधिकार कार्यकर्ता वीरपाल सिंह 2020 से हैं लगातार प्रयत्नशील आला अधिकारी की सांठगांठ के कारण कार्य को नहीं मिल रहा सफलतापूर्वक कोई अंजाम

अगर राशन डीलर से नियमानुसार वीरपाल सिंह ने शिकायत पुस्तिका मांगी तो दबंग परवर्ती के राशन डीलर ने साफ मना कर दिया जिसकी शिकायत यूके सीएम हेल्पलाइन में की उसके अनुसार खाद्य पूर्ति निरीक्षण अधिकारी पूनम सैनी ने पूछा कि कौन सी दुकान है सब जानते हुए भी अनजान बन कर उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया अपनाई आपको अवगत कराना के लंबे समय से उसकी शिकायत को लेकर मैं आला अधिकारी को निरंतर अवगत करा रहा हूं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही जीसके सबूत मेरे पास है जिसका जवाब आला अधिकारी को देना पड़ेगा। 


हरिद्वार से वीरपाल सिंह सूचना का अधिकार कार्यकर्ता व राष्ट्र नमन समाचार पत्र ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर