जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
कोरोना वैक्सीन लगवाए जी जन- जागरूकता अभियान का चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कि सुरूवात। आज दिनांक 28-06-2021 दिन सोमवार(सासाराम) रोहतास जिला,कोचस प्रखंड के लहेरी गाँव में आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के प्रखड सचिव चंदन कुमार ने कोरोना वैक्सीन लगवाए जी जन जागरूकता अभियान
कोरोना वैक्सीन लगवाए जी जन- जागरूकता अभियान का चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कि सुरूवात। आज दिनांक 28-06-2021 दिन सोमवार(सासाराम) रोहतास जिला,कोचस प्रखंड के लहेरी गाँव में आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के प्रखड सचिव चंदन कुमार ने कोरोना वैक्सीन लगवाए जी जन जागरूकता अभियान
कि सूरूवात लहेरी गाँव से हरी झंडी दिखाकर कि और वह आंदोर, खेरी, देबरिया, तेतरिया, सेमरिया ,बराडीह, अदिलापुर गांवों में कोरोना वैक्सीन लगवाए जी अभियान को लेकर लोगो को वैक्सीन प्रति के जागरूक किया और उन्होने कहा की आज रोहतास ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन का ग्राफ बढ़ाने के लिए गांव-गांव वैक्सीन को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने की योजना हमारे आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम जी द्वारा निर्णय लिया गया है और विधायक संतोष कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन से चलाया जा रहा है। वही लहेरी पंचायत और प्रदेशवासीयों से अपील करने हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाए और कहा कि संभावित कोरोना कि तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है साथ ही वैक्सीलेशन के बाद गाइडलाइन को भी ईमानदारी से पालन करने कि जरूरत है और उन्होने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा की टीका लेकर आप दूसरे लोगों को भी प्रेरित करे ,कहा की समाज के सभी लोगों के योगदान से ही कोरोना से जंग जीता जा सकता है इसके लिए सभी को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना जरूरी है कहा की टीका लेने से कुछ नहीं होता है बल्कि जीवन सुरक्षित रहता है। इसलिए हमारी यूनियन गाँव गाँव लोगो को जागरूक करने का कामकर रही है।तेजा कुमार, राजू कुमार, अमित कुमार, छोटेलाल कुमार, रंजीत कुमार, कंचन कुमार ,विशाल कुमार, धनु कुमार, वृजनन्दन कुमार, रंजीत कुमार, शिवराती राम, आदि।