ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का अल्पसंख्यक प्रेम उमड़ा अब प्रदेश की सरकार अल्पसंख्यकों को रोजगार करने के लिए कर्ज देगी
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का अल्पसंख्यक प्रेम उमड़ा अब प्रदेश की सरकार अल्पसंख्यकों को रोजगार करने के लिए कर्ज देगी
। मैं सरकार से ये पूछना चाहता हु की ये जो कर्ज दिया जा रहा है ये पैसा किसका है ये उन लोगों दिया जा रहा है जो आपके पैसे से कमाकर आप का ही सर कलम करते हैं।
अब प्रदेश की जनता झूठ और फौरेब में न फसे और हिन्दू समाज पार्टी की ओर अवश्य रुख करेगी जो सिर्फ और सिर्फ हिन्दू का साथ और हिन्दू का विकास की बात करती है।
।।जय श्री राम।।
।। जय हिन्दू राष्ट्र।।
सत्यव्रत त्रिपाठी
प्रदेश सदस्यता प्रभारी
हिन्दू समाज पार्टी धर्माचार्य प्रकोष्ठ
।।हिन्दू का साथ हिन्दू का विकास।।
#मिशन2022
आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपीट बाराबंकी खबर