वाल विकास परियोजना के अंतर्गत मूसाखाँड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने वितरण किया खाद्य सामग्री खाद्य सामग्री न मिलने से होना पड़ा निराश

 


वाल विकास परियोजना के अंतर्गत मूसाखाँड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने वितरण किया खाद्य सामग्री खाद्य सामग्री न मिलने से होना पड़ा निराश



चंदौली| चकिया:- वाल विकास परियोजना के अंतर्गत 3 माह से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है । स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत प्रा0 वि0 मूसाखाँड (प्राचीन) पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के द्वारा मई माह का खाद्य सामग्री वितरण किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी सीमा देवी ने कहा कि 3 माह से 6 माह के बच्चों की संख्या 62 है व बच्चों को एक किलो दाल, एक किलो पांच सौ ग्राम गेंहू, आधा किलो तेल तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के कुल 23 बच्चों की संख्या है जिसमे बच्चों को केवल पांच सौ ग्राम दाल एवं गर्भवती धातृ महिलाओं की संख्या 18 है जिसमे उनको दो किलो गेंहू, पांच सौ ग्राम तेल, एक किलो दाल मिल रहा है। सहायिका चंदा देवी ने कहा कि जल्द ही जून माह का खाद्य सामग्री वितरण किया जाएगा। समूह सचिव वंदना देवी ने कहा कि शनिवार से वितरण हो रहा है जल्द ही पूरा हो जाएगा। उपस्थित प्रेमलता, ममता, सुमन, आदर्श, प्रांजल, जिज्ञासु, अंश, संजू, रीतू इत्यादि बच्चों ने खाद्यान्न सामग्री प्राप्त किया। जबकि कुछ लोग खाद्यान्न सामग्री न मिलने से निराश होकर घर चले आये। कार्यकर्ती ने कहा कि ब्लॉक से कम बच्चों को वितरण करने को मिलता है इसलिए सभी को नही मिल पाता पर स्थानीय महिलाओं ने कहा कि जो पात्र है उसको मिलना चाहिए। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर