सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

अगर भगवान से कभी मांगना पडे तो सूर दास, बाली,गीधराज की तरह मांगना नहीं तो नहीं मांगना - स्वामी कमल दास जी बापू

 अगर भगवान से कभी मांगना पडे तो सूर दास, बाली,गीधराज की तरह मांगना नहीं तो नहीं मांगना - स्वामी कमल दास जी बापू



चित्रकूट - तहसील मानिकपुर के ग्राम चर स्थित प्राचीन सिद्ध श्री सोम सरकार मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्री लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर के राष्ट्रीय संत स्वामी कमल दास जी बापू ने बताया कि अगर कभी भगवान से मांगने की जरूरत पड़े तो सूरदास जी की तरह मांगना, बाली की तरह मांगना, गीधराज की तरह मांगना नहीं तो नहीं मांगना! 

बापू जी ने पहला उदाहरण सूरदास जी का दिया बताया कि एक बार सूरदास जी को बहुत जोर की प्यास लगी तो एक कन्या दिखाई पड़ी सूरदास ने उससे पानी मांगा सूरदास ने पानी पिया लेकिन सूरदास जी की प्यास नहीं बुझी कन्या ने सूरदास जी से कहने लगी पिताश्री आप की प्यास कैसे बुझेगी पिताश्री का नाम सुनते हुई सूरदास के अंदर आया हुआ काम जब भाग गया तो सूरदास जी ने कन्या से कहा कि बेटी घर जा रही हो तो दो लोहे के जलते हुए अंगारे ले आओ कन्या लोहे के दो जलते हुए अंगारे लेकर के आई तो सूरदास जी ने लोहे के अंगारों से अपनी दोनों आंखें फोड़ डाली ना रहेगी आंख ना होगा पाप क्योंकि आंख ही पाप कराती हैं सूरदास जी को भगवान कृष्ण ने दर्शन दिया ! 

 बापूजी ने दूसरा उदाहरण बाली

का देते हुए बताया कि

 बाली और सुग्रीव दोनों सगे भाई थे हनुमान जी ने भगवान राम की मित्रता सुग्रीव से करा दी भगवान राम जब सुग्रीव के मित्र बन गए तो सुग्रीव से पूछते हैं कि आप यहां पर्वत पर क्यों रहते हो क्या कारण है सुग्रीव ने भगवान राम को बताया कि बाली के डर के कारण भगवान राम ने कहा वो कैसे तब सुग्रीव ने भगवान राम को बताया कि प्रभू बाली और मैं दो भाई हैं एक बार एक मायावी राक्षस हमारे गाँव आया और मेरे बड़े भाई वाली को युद्ध के ललकारने लगा बाली उस मायावी राक्षस की ललकार सुन कर घर से बाहर निकला तो वह भाग चला बाली उसके पीछे दौड़ा और मैं बाली के पीछे दौड़ा मायावी राक्षस वाली के डर के कारण एक गुफा में घुस गया तब बाली ने मुझसे कहा कि मैं इसे मारने गुफा में जा रहा हूं तुम एक हफ्ते तक गुफा के बाहर मेरा इंतजार करना अगर मैं लौट कर के ना आऊँ तो समझ जाना कि वाली मारा गया हे प्रभु मैं 1 हफ्ते के बजाय एक महीने तक गुफा के बाहर खड़े वाली का इन्तजार कर ही रहा था कि गुफा से खून की धार निकली तो मैं यह समझा कि वाली मारा गया अब यह आकर मुझे भी मार डालेगा तो मैंने बहुत बड़ी पत्थर की एक सिला उस गुफा में ढक कर अपने गाँव लौट आया जब बाली राक्षस को मार कर के आया तो प्रभू मुझे बहुत मारा और मेरी औरत छीन ली और मुझे गाँव से मार मार कर बाहर निकाल दिया! 

 उसी के डर के कारण मैं इस पर्वत में रहता हूं श्राप के कारण वाली इस पर्वत पर नहीं आता !

 भगवान राम ने कहा कि तुम मेरी सीता का पता बाद में लगाना पहले तुम जाओ और जाकर के बाली को युद्ध के लिए ललकारो सुग्रीव भगवान राम के कहने पर बाली से युद्ध करता है! सुग्रीव युद्ध में बाली से हार कर मार खा कर के जब भगवान राम के पास वापस आता है और कहता है कि मैं आप से कहता था ना यह मेरा भाई नहीं है मेरा दुश्मन है देखो मुझे कितना मारा कितना दर्द हो रहा है मुझे ! भगवान राम सुग्रीव की सारी पीड़ा दूर कर देते हैं कृपा दृष्टि करके कहते हैं कि तुम दोनों एक रूप के थे इसलिए नहीं मारा भगवान राम सुग्रीव को सुमन की माला पहनाकर बाली से युद्ध करने के लिए फिर भेजते हैं और कहते हैं अब की बार मैं बाली को जरूर मारूंगा एक ही बाण से ! 

सुग्रीव फिर जाकर बाली से युद्ध करता है और भगवान राम वृक्ष की आड़ में खड़े देखते रहते हैं जब भगवान राम समझ जाते हैं कि अब सुग्रीव थक गया तो एक ही बाण बाली को मार देते हैं बाली गिर जाता है तब भगवान राम बाली के सामने खड़े हो जाते हैं भगवान राम को देखकर के बाली बड़ा प्रसन्न होता है कहता है कि आप राम हो मर्यादा पुरुषोत्तम हो आपने मुझे छिपकर के मारा यह सुनकर भगवान राम बाली से प्रसन्न हो जाते हैं और वरदान मांगने को कहते हैं कहते हैं कहो मैं तुम्हें अचल कर दूं कहो तो मैं फिर से तुमें जिंदा कर दूं तब बाली भगवान राम से कहता है कि हे प्रभू मेरी मौत आपके सामने हो रही है क्या ऐसी मौत मुझे दोबारा दे सकते हो भगवान राम ने कहा कि नहीं तब बाली ने कहा कि ये मेरे पुत्र अंगद को अपनी सेवा में ले लो और मुझे अपने धाम भेज दो भगवान राम ने बाली को अपने धाम भेज दिया!

बापूजी ने तीसरा उधारण गीधराज ( जटायु)का दिया मांस खाने वाला जटायु कभी जप नहीं किया कभी तप नहीं किया कभी व्रत नहीं किया लेकिन अपने जीवन में बार एक अच्छा काम किया सीता को जब रावण हरण करके पुष्पक विमान से लंका ले जा रहा था सीता की विलाप को सुनकर के गीधराज सीता को बचाने के लिए रावण के साथ युद्ध करता है और एक क्षण के लिए रावण को मूर्छित कर देता है तब रावण गुस्से में आकर गीधराज के दोनों पंख काट देता है जिसके कारण गीधराज आसमान से नीचे गिर जाता है लेकिन भगवान राम की कृपा से मरता नहीं है भगवान राम अपने हाथों में उठा लेते गीधराज बहुत प्रसन्न होता है कि परमात्मा राम ने मुझे अपने हाथों में उठा लिया मैंने कभी जप नहीं किया कभी तप नहीं किया कभी व्रत नहीं किया! 

  भगवान रोते हुए गीधराज से कहते हैं मेरी पत्नी सीता के लिए तुम रावण से लड़े इसलिए आप की यह दुर्दशा हुई है आज ये राम तुम्हारा आजीवन गीधराज ऋणी हो गया मांगो क्या मांगते हो गीधराज ने भगवान राम से कहा हर जन्म में मैं आपका भक्त रहूं और आपकी मेरे ऊपर हमेशा कृपा बनी रहे! दिनांक 28 जून 2021 को भगवान कृष्ण की माखन लीला, रासलीला, गोवर्धन पूजन, तथा कंस वध की कथा सुनाई जाएगी!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...