सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक*

 डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक


लखीमपुर खीरी 

 कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई।


बैठक की शुरुआत में एसीएमओ डॉ आरपी दीक्षित ने जिले में कोविड की अद्यतन स्थिति बताइ। उन्होंने केस रिकवरी रेट, पॉजिटिविटी रेट, सैंपलिंग, वैक्सीनेशन, 96 रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) व 3888 निगरानी समितियों की क्रियाशीलता, मेडिकल किट डिसटीब्यूशन पर जरूरी जानकारी दी। उन्होंने संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु की तैयारियों का ब्यौरा पेश किया। उन्होंने बताया कि पलिया में 50 बेड, रमियाबेहड में 50 बेड, गोला में 40 बेड व कोविड चिकित्सालय जंगसड में 20 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड तैयार है। वही पीडियाट्रिक इमरजेन्सी हेतु नर्सों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आईसीसीसी में 13 लैंडलाइन नंबर सक्रिय हैं। वहीं जिले में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन जनरेटर प्लांटों की अद्यतन स्थिति बताइ।


बैठक में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन ड्राइव में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाया। इसी प्रकार अपना बेहतर प्रदर्शन बनाए रखें। वही एमओआईसी ईसानगर, रमियाबेहड़, नकहा व पसगवा को वैक्सीनेशन में बेहतर परफॉर्मेंस देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी अपने एसडीएम बीडीओ से समन्वय कर फील्ड में वैक्सीनेशन में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। डीएम ने पीएम जनआरोग्य योजना-आयुष्मण भारत के गोल्डन कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन, उपचारित मरीजों की संख्या जानी। क्लस्टर अप्रोच प्रोग्राम के साथ ही माइक्रोप्लान से आयुष्मान कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन करे। पीएम मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा में निर्देश दिए कि सभी पात्र महिलाओं को इससे आच्छादित कर सभी तीनों किस्तो का लाभ दिया जाए। सभी संस्थागत प्रसव का अनिवार्य रूप से नियत समय सीमा में जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाए। वही पंजीयन में शिथिलता बरतने वाले एमओआईसी को नोटिस दी जाए।


डीएम ने कहा कि सभी एमओआईसी लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी शासकीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए इसकी डेली मॉनिटरिंग करें व अधीनस्थों का संवेदीकरण करते हुए पूरी टीम भावना से सभी इंडिकेटर्स में बेहतर परिणाम प्राप्त करें। उन्होंने निर्देश दिए कि एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों को कृतिम उपकरण दिए जाने हेतु उनके चिन्हीकरण हेतु ब्लॉकवार कैंपों का आयोजन हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन आयोजित टेंपो में ऐसे दिव्यांग जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ। उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जाए ताकि वह उपकरण पाने से वंचित ना रहे।


डीएम ने चिकित्सालयो में ओपीडी की अद्यतन स्थिति,आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्डों का वितरण व उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेश्यो, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट,पूर्ण प्रतिरक्षण, खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन,ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, रोगी कल्याण समिति का नवीनीकरण सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


बैठक के अंत में सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने कहा कि आज की बैठक में डीएम व सीडीओ द्वारा जो भी मार्गदर्शन व दिशा निर्देश दिए गए, उनका सभी एमओआईसी फील्ड में पूर्णतया अनुपालन कराएं। आवश्यकता अनुसार सभी चारों सपोर्टिंग एजेंसीज का भी टेक्निकल सपोर्ट प्राप्त करें।


बैठक में एसीएमओ डॉ आरपी दीक्षित, डॉ अश्विनी, डॉ रविंद्र शर्मा, डॉ संतोष चक, सीएमएस डॉ आरसी अग्रवाल सहित सभी एमओआईसी, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, सभी सीडीपीओ, एडीआईओ विपिन कुमार मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...