सामाजिक वानिकी डीएफओ संजीव कुमार ने संजीव कुमार से ली विदाई* ने संभाला चार्ज*

 *सामाजिक वानिकी डीएफओ ने संभाला चार्ज*


*संजीव कुमार ने संजीव कुमार से ली विदाई*




हारून खान की रिपोर्ट


 पीलीभीत। पीलीभीत सामाजिक वानिकी में नए डीएफओ ने कार्यभार संभाला और अधिकारी व कर्मचारियों से की मुलाकात। 2017 बैच के श्री संजीव कुमार देवरिया निवासी नई उम्र के मिर्जापुर एसडीओ ने पदोन्नति पाते हुए पीलीभीत समाजिक वानिकी में प्रभागीय वन अधिकारी के पद पर सोमवार सुबह 11 बजे कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिसके बाद उन्होंने सामाजिक वानिकी के स्टाफ से मुलाकात की मिर्जापुर में श्री कुमार एसडीओ पद पर तैनात रहे लेकिन पिछले 6 माह से उनके पास डीएफओ का भी चार्ज रहा है।

नए डीएफओ के सामने तीन रेंज में अवैध कटान और शुगर केन टाइगर एक बड़ी चुनौती रहेगी।

जबकि सामाजिक वानिकी के पूर्व डीएफओ श्री संजीव कुमार ने अपने अनुभव का प्रमाण देते हुए कई रेस्क्यू स्टाफ की मदद से सफलता पूर्वक अंजाम दिए।

जिसमें मनोरिया, ललौलीखेड़ा,आमरिया में टाइगर एवं लेपर्ड रेस्क्यू शामिल है।

विभाग के अनुसार 60 साल की उम्र तक पहुंचने के बाद भी पूर्व डीएफओ श्री कुमार के शरीर में काफी चुस्ती फुर्ती और किसी भी काम को पूर्ण करने की क्षमता आज ही कायम है जैसे नए अधिकारियों में होती है। 

प्रदेश में श्री कुमार ऐसे डीडीआर रहे जिन्होंने इतना लंबा समय और बड़े पद पर अपने आप को स्थापित और बे दाग रखा।

04,06,2018 को श्री संजीव कुमार ने श्री आदर्श कुमार से चार्ज लेते हुए पीलीभीत सामाजिक वानिकी की बागडोर संभाली थी श्री कुमार ने पीटीआर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए अपना पूरा योगदान दिया है। 

बहुत कम अधिकारी ऐसे होते हैं जिन्हें स्टाफ एवं समाज के लोग याद रखते हैं। लेकिन अपने अनुभव और कार्यशैली के कारण पूर्व डीएफओ सामाजिक वानिकी श्री संजीव कुमार जनपद पीलीभीत में अपनी जगह बना चुके हैं। 30 जून 2021 को श्री कुमार सामाजिक वानिकी से सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर