*कोविड-19 कैंप लगाया* पंजाबी एकता समिति द्वारा आज लायंस क्लब में कोवि शील्ड वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम शुरू किया गया
*कोविड-19 कैंप लगाया* पंजाबी एकता समिति द्वारा आज लायंस क्लब में कोवि शील्ड वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम शुरू किया गया
इसमें कि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और और इसमें लायंस क्लब का पूरा सहयोग मिला जिसमें कि आज समिति के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष राकेश भाटला कोषाध्यक्ष अशोक अजमानी महामंत्री रमन मिगलानी कोऑर्डिनेटर शिवनंदन कपूर संजीव कपूर सह महामंत्री अश्विनी तनेजा संजय जी राजीव खन्ना जी नरेश कपूर संदीप मिगलानी और गोल्डी सहगल बनी सिंघल समिति के सभी लोगों ने सहायता कीqq
