कब मिलेगी अमीनाबाद के जाम से राहत आने जाने वाले लोगो को और पुलिस आफिसर की कब होगी पैदल गश्त की मेहनत सफल । सववादाता मोहित राठौड़ की रिपोर्ट लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में किया गया पैदल अमीनाबाद के सेकेंड इंस्पेक्टर उदलपाल एसा साईं अवधैश कुमार चतुर्वेदी, आशीष शोमवन्शी, शैलेन्द्र सैंगर राहुल राहुल सिंह, भूपेंद्र सिंह, दीपक, अन्गत शाहनशा आलम,पवन,और थाने टीम ने प्रताप मार्केट गड़बड़ झाला जगत सिनेमा प्रकाश कुल्फी भीड़ भाड़ वाली मार्केट की जगाहो पे किया पैदल गश्त प्रकाश कुल्फी के सामने खड़े बीच रोडो वाहनो का किया चालान जहां एक तरफ लगातार रोडो पर खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सकरी सेन्टर राज रत्न के सामने खड़े करके लोग करते हैं खरीदारी शाशन और प्रशासन की कोई परवाह नहीं चालान करने पर उलझ जाते हैं पुलिस आफिसर से अपना दबदबा और अपनी पहुंच की करते हैं बात आज फायर ब्रिगेड की गाड़ी को निकलते समय भी रोडो पर खड़े हुए वाहन को हटाकर निकलना पड़ा ,वहीं दूसरी तरफ बड़े बड़े शोरूम के सामने खड़े रहते हैं बड़े छोटे वाहन आज अमीनाबाद का जामको कुछ हद तक सुधरा ह...
*कोविड-19 कैंप लगाया* पंजाबी एकता समिति द्वारा आज लायंस क्लब में कोवि शील्ड वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम शुरू किया गया
*कोविड-19 कैंप लगाया* पंजाबी एकता समिति द्वारा आज लायंस क्लब में कोवि शील्ड वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम शुरू किया गया
इसमें कि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और और इसमें लायंस क्लब का पूरा सहयोग मिला जिसमें कि आज समिति के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष राकेश भाटला कोषाध्यक्ष अशोक अजमानी महामंत्री रमन मिगलानी कोऑर्डिनेटर शिवनंदन कपूर संजीव कपूर सह महामंत्री अश्विनी तनेजा संजय जी राजीव खन्ना जी नरेश कपूर संदीप मिगलानी और गोल्डी सहगल बनी सिंघल समिति के सभी लोगों ने सहायता कीqq