ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*कोविड-19 कैंप लगाया* पंजाबी एकता समिति द्वारा आज लायंस क्लब में कोवि शील्ड वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम शुरू किया गया
*कोविड-19 कैंप लगाया* पंजाबी एकता समिति द्वारा आज लायंस क्लब में कोवि शील्ड वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम शुरू किया गया
इसमें कि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और और इसमें लायंस क्लब का पूरा सहयोग मिला जिसमें कि आज समिति के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष राकेश भाटला कोषाध्यक्ष अशोक अजमानी महामंत्री रमन मिगलानी कोऑर्डिनेटर शिवनंदन कपूर संजीव कपूर सह महामंत्री अश्विनी तनेजा संजय जी राजीव खन्ना जी नरेश कपूर संदीप मिगलानी और गोल्डी सहगल बनी सिंघल समिति के सभी लोगों ने सहायता कीqq