ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
संभल जनपद संभल से शर्मनाक तस्वीर आई सामने मारपीट में घायल किशोर गुडडा शर्मा पुत्र सतीश चन्द्र शर्मा निवासी सिरौरा काजी को सुविधा शुल्क ना देने पर नहीं किया मेडिकल
संभल जनपद संभल से शर्मनाक तस्वीर आई सामने मारपीट में घायल किशोर गुडडा शर्मा पुत्र सतीश चन्द्र शर्मा निवासी सिरौरा काजी को सुविधा शुल्क ना देने पर नहीं किया मेडिकल
ढाई घंटे से अस्पताल में तड़प रहा है मारपीट में पीड़ित मरीज सरकार द्वारा किए जा रहे दावे को पलीता लगा रहे हैं स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी जनपद संभल के स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर का मामला उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है जांच करवाएगे
बाइट-पीड़ित का भाई
गुन्नौर-चिकित्सा अधीक्षक डाॅ पवन सिंह