सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

पंचायत सहायक-एकॉउंटेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर भर्ती सरकार का पढ़े-लिखे युवाओं के मुंह पर तमाचा है : हारुन खान

 पंचायत सहायक-एकॉउंटेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर भर्ती सरकार का पढ़े-लिखे युवाओं के मुंह पर तमाचा है : हारुन खान


शिक्षा का स्तर कितना गिराएगी योगी सरकार, मनरेगा मजदूरों से भी गया गुजरा है भारत का पढ़ा-लिखा युवा


 


कलीनगर। शायद आपने ऐसा कभी अपने जीवन में सुना होगा की पूरी जिंदगी पढ़ाई करके अपना भविष्य बनाने वाला एक बच्चा बड़े होकर उस दौर में जहां एक सिलेंडर की कीमत लगभग ₹1000 हो, जहां तेल की कीमत लगभग ₹200 से ₹300 तक प्रति लीटर हो जहां बिजली का बिल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हो और कहीं जाने आने के लिए यदि युवा पेट्रोल खरीदें तो वह लगभग 100 के ऊपर पहुंच गया हो, ऐसे देश भारत में योगी सरकार नौकरियां या तो निकाल नहीं रही है  यदि नौकरियां निकाल भी रही है तो दिखावा मात्र और लेकिन यदि आप उस नौकरी का वेतन पूछेंगे तो शायद या तो सरकार मूर्ख नजर आएगी या सरकार की नजर में पढ़ाई लिखाई करने वाले युवा मूर्ख नजर आएंगे। जहा वेतन की तो बात छोड़ो केवल मानदेय वह भी कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी के लिए ₹6000 दिया जाएगा तो भला कौन सी नौकरी और कौन करने के लिए राजी होगा लेकिन हमारे देश का युवा इतना बेरोजगार हो गया है कि उस पर भी वह राजी है और हर तरीके के जुल्म को सहने के लिए राजी है लेकिन आवाज के मुंह से आज भी नहीं निकल रही है आज इस तरीके की नौकरी जिनमें कभी पूर्व की सरकार में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी के लिए अनुदेशकों को भी 7 से 10000 प्रतिमाह दिया जाता था लेकिन योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को और महान बना दिया है जहां मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी तो ₹201 प्रति दिन दी जाती है लेकिन एक कंप्यूटर ऑपरेटर की तुलना यदि उससे की जाए तो उसको मात्र मानदय वह भी नौकरी का नाम देकर के ₹6000 दिया जाएगा यदि इससे भी गया गुजरा वक्त देखना है तो सरकार का साथ देते रहें ईश्वर ने चाहा थोड़े दिन के बाद सरकार पढ़े लिखे लोगों को इससे भी अच्छे दिन दिखाएगी जिसकी कल्पना करना शायद ही किसी के बस की बात होगी। कोई भी नौकरी भली-भांति पूर्ण नहीं की गई किसी भी वादे को पूरा करने के लिए इस सरकार ने कहीं ना कहीं मत भेद जरूर रखा है यदि अपने दिमाग से भी सोचा जाए कि इस समय एक पढ़ा-लिखा युवा यदि कंप्यूटर कोर्स करेगा तो उसकी सैलरी कितनी होनी चाहिए और क्या ₹6000 मानदेय पर वह अपना जीवन यापन कर पाएगा इसका सवाल आज का युवा खुद दे पाएगा और इसका जवाब सरकार दे सकती है।  सरकार खुद तो दिन प्रतिदिन बेबस लाचार होती चली जा रही है हर तरीके का टैक्स लेने के बाद भी दिन प्रतिदिन चीजों और उन के दामों में बढ़ोतरी करती चली जा रही है गरीब जनता मरने की कगार पर है। करें तो करें क्या। यदि अभी भी सरकार ने शिक्षा के स्तर को बढ़ावा नहीं दिया और युवाओं के लिए बेहतर नौकरी के अवसर प्रदान नहीं किए तो शायद आने वाले समय में मनरेगा दिहाड़ी करने वाले ही कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करेंगे और वैभव कंप्यूटर नहीं झाड़ू पोछा करेंगे किसी के लिए शायद इंतजार कर रही है आज की युवा पीढ़ी जिस सरकार को पढ़े लिखे युवा और उनकी पढ़ाई की कीमत नहीं पता उसको शायद कुर्सी संभालने का भी कोई हक नहीं है आज छात्रों को जागकर, आज के युवाओं को जागकर अपनी आवाज को बुलंद करना चाहिए और  अपने हक के लिए लड़ना चाहिए जिससे कि हमारे आने वाले कल को भी इससे बुरी स्थिति ना देखना पड़े यदि हम पढ़े पढ़े घरों में मदारी की तरह तमाशा दिखाने वाले लोगों का डांस देखते रहेंगे और उनके द्वारा दिखाए गए तमाशे को मजे से बर्दाश्त करेंगे कुछ दिनों के बाद हम इस तमाशा और मजा दोनों के योग्य नहीं रहेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...