जनपद शाहजहांपुर में दबंगों की दबंगई कोटेदार के घर मे घुसकर अभद्र व्यवहार और हवा में लहराया नाजायज तमंचा से की फायर

 *ब्रेकिंग न्यूज़*





जनपद शाहजहांपुर में दबंगों की दबंगई कोटेदार के घर मे घुसकर अभद्र व्यवहार और हवा में लहराया नाजायज तमंचा से की फायर।


जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट


मामला उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के विकाश खण्ड निगोही के गांव सहतेपुर का है जहां कोटेदार प्रीती देवी 30/08/2021 की सुवह करीब 08 बजे राशन वितरण कर रही थी।तभी सहतेपुर निवासी रामगोपाल पुत्र गुरदयाल अपने साथ नाजायज तमंचा लेकर आया और मारने की धमकी देने लगा और रामगोपाल ने भद्दी भद्दी गाली देकर इज्जत को तार-तार कर दिया कोटेदार प्रीति देवी से लगा दो बोरी गेंहू मांगने लगा ।तभी कोटेदार प्रीति देवी ने मना कर दिया तभी दबंग रामगोपाल जबदस्ती रामगोपाल ने प्रीति देवी का जबरदस्ती हाथ पकड़ा और दरवाजे तक खींचते हुए ले गया खींचातानी में प्रीति देवी के हाथ में चोट आई ।गेंहू उठाने लगा तभी छीना झपटी में राम गोपाल ने गेंहू खड़ंजे पर बिखेर दिए गन्दी गन्दी गाली देने लगा। तभी पड़ोस के लोगों ने सोर सरावा सुनकर अपने अपने घरों से बाहर निकले तभी इतने में वहां से दबंग रामगोपाल वहां से भाग गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर