हरिप्रसाद पुत्र स्व. रामसुन्दर निवासी साउडीह हथवानी थाना हाथीनाला सोनभद्र पर उनकी बहु सुखवन्ती पत्नी देवलाल द्वारा अपने लड़के पर भूत-प्रेत करने के संदेश में आकर कुल्हाड़ी से वार किया गया जिससे वह घायल हो गया जिसे पुलिस व परिजनो द्वारा इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया

 *प्रेस-विज्ञप्ति*

*जनपद सोनभद्र*

*दिनांक-29.08.2021*



      दिनांक 28.08.2021 को हरिप्रसाद पुत्र स्व. रामसुन्दर निवासी साउडीह हथवानी थाना हाथीनाला सोनभद्र पर उनकी बहु सुखवन्ती पत्नी देवलाल द्वारा अपने लड़के पर भूत-प्रेत करने के संदेश में आकर कुल्हाड़ी से वार किया गया जिससे वह घायल हो गया जिसे पुलिस व परिजनो द्वारा इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया


जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी । इस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र रामहुलास की तहरीर पर थाना हाथीनाला पर मु.अ.सं.-21/2021 धारा-304 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 29.08.2021 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता सुखवन्ती पत्नी देवलाल निवासी साउडीह हथवानी सोनभद्र को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद करते हुए अभियुक्ता उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।


*गिरफ्तारी का विवरण~*

1. सुखवन्ती पत्नी देवलाल निवासी साउडीह हथवानी सोनभद्र ।

*बरामदगी का विवरण~*

1. घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण~*

1. उ0नि0 सुर्यभान राम थाना प्रभारी हाथीनाला सोनभद्र ।

2. उ0नि0 राजेश यादव थाना हाथीनाला सोनभद्र ।

3. हे0का0 सुरेन्द्र यादव थाना हाथीनाला सोनभद्र ।

4. हे0का0 जालन्धर कुमार थाना हाथीनाला सोनभद्र ।

5. का0 तेरसु यादव थाना हाथीनाला सोनभद्र ।

6. म0का0 शबनम थाना हाथीनाला सोनभद्र ।

7. म0का0 अर्चना थाना हाथीनाला सोनभद्र ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर