विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार, मैडल और ट्राफी देकर किया गया सम्मानित

 **सिल्हुआ की टीम विजेता*



--- विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार, मैडल और ट्राफी देकर किया गया सम्मानित








----


बण्डा/ शाहजहांपुर जनपद के कस्बा अटल चौराहे पर बाजपेई प्लाटिंग ग्राउंड मे चल रहे तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मैच के साथ समापन हो गया।खुटार थाना क्षेत्र के गांव सिल्हुआ और मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव मूडा निजाम की टीम के बीच सेमीफाइनल मैच होना था लेकिन मूडा की टीम के समय से ना आने की बजह से मूडा की टीम को वाक आउट कर दिया गया। इसके बाद नगर के मोहल्ला रायटोला और नरायनपुर की टीम के बीच सेमीफाइनल हुआ। जिसमे रायटोला की टीम ने चार प्वाइंट से मैच जीत लिया।तत्पश्चात रायटोला और सिल्हुआ की टीम के बीच फाइनल मैच हुआ। जिसमे खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाते हुए रायटोला की टीम को तीन प्वाइंट से हराकर मैच जीत लिया। फाइनल मैच होने के उपरांत भाजपा नेता रजनीश दीक्षित लखीमू भूमि विकास बैंक अध्यक्ष तरूण दीक्षित विजयशंकर अवस्थी आदि ने सिल्हुआ की विजेता टीम को 2100 रूपये एवं उप विजेता रही रायटोला की टीम को 1100 रूपये का नगद पुरस्कार, ट्राफी एवं दोनो टीमो के सभी खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया।एंपायर की भूमिका आर्येंद्र दीक्षित नरेंद्र सिंह अरविंद सक्सेना ने निभाई। कबड्डी के सफल आयोजन के लिए आयोजक अवनीश मिश्र ने सभी का आभार जताया। कबड्डी मे सेमीफाइनल और फाइनल खेली टीमो मे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप मे आशीष सिंह भदौरिया 'संटी', सुनील त्रिवेदी, आयुष्मान शुक्ला, सुजीत तिवारी, गौरव पाठक, आकाश मिश्र, आशीष शुक्ला, देव शर्मा, अतुल शर्मा को चयनित किया**सिल्हुआ की टीम विजेता*



--- विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार, मैडल और ट्राफी देकर किया गया सम्मानित ----


बण्डा/ शाहजहांपुर जनपद के कस्बा अटल चौराहे पर बाजपेई प्लाटिंग ग्राउंड मे चल रहे तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मैच के साथ समापन हो गया।खुटार थाना क्षेत्र के गांव सिल्हुआ और मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव मूडा निजाम की टीम के बीच सेमीफाइनल मैच होना था लेकिन मूडा की टीम के समय से ना आने की बजह से मूडा की टीम को वाक आउट कर दिया गया। इसके बाद नगर के मोहल्ला रायटोला और नरायनपुर की टीम के बीच सेमीफाइनल हुआ। जिसमे रायटोला की टीम ने चार प्वाइंट से मैच जीत लिया।तत्पश्चात रायटोला और सिल्हुआ की टीम के बीच फाइनल मैच हुआ। जिसमे खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाते हुए रायटोला की टीम को तीन प्वाइंट से हराकर मैच जीत लिया। फाइनल मैच होने के उपरांत भाजपा नेता रजनीश दीक्षित लखीमू भूमि विकास बैंक अध्यक्ष तरूण दीक्षित विजयशंकर अवस्थी आदि ने सिल्हुआ की विजेता टीम को 2100 रूपये एवं उप विजेता रही रायटोला की टीम को 1100 रूपये का नगद पुरस्कार, ट्राफी एवं दोनो टीमो के सभी खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया।एंपायर की भूमिका आर्येंद्र दीक्षित नरेंद्र सिंह अरविंद सक्सेना ने निभाई। कबड्डी के सफल आयोजन के लिए आयोजक अवनीश मिश्र ने सभी का आभार जताया। कबड्डी मे सेमीफाइनल और फाइनल खेली टीमो मे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप मे आशीष सिंह भदौरिया 'संटी', सुनील त्रिवेदी, आयुष्मान शुक्ला, सुजीत तिवारी, गौरव पाठक, आकाश मिश्र, आशीष शुक्ला, देव शर्मा, अतुल शर्मा को चयनित किया गया। गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर