पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी एवं इसमे संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व उनकी गिरफ्तारी


*जनपद सोनभद्र*

*दिनांक-31.08.2021*


         पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी एवं इसमे संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व उनकी गिरफ्तारी




 हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.08.2021 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दरमा पहाड़ी के पास से 01 अदद टाटा पिकअप से 08 नफर गोवंश जिसे वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा था, को बरामद कर 01 नफर अभियुक्त किसान पुत्र विश्वनाथ निवासी-जमुनिनार थाना अधौरा बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं- 87/2021 धारा-307 भादवि व 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।


*गिरफ्तार अभियुक्त* 

 1- किसान पुत्र विश्वनाथ निवासी-जमुनिनार थाना अधौरा बिहार ।

*बरामदगी का विवरण -*

1- 01 अदद टाटा पिकअप

2- 08 राशि गोवंश 

*बरामद करने वाली पुलिस टीम-*

1. श्री विश्वत्योति राय प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर सोनभद्र ।

2. का0 युवराज थाना रायपुर सोनभद्र ।

3. का0 संदीप थाना रायपुर सोनभद्र ।

4. का0 प्रद्युम्न थाना रायपुर सोनभद्र ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर