नक्खास में खुले आम हुईं फायरिंग दबंगों के हौसले बुलन्द गोली चलाने वाला पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर । लखनऊ के दबंगों का आतंक जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ जी ऐसे लोगो पर शिकंजा , संवाददाता मोहित राठौड़।की खास रिपोर्ट राष्ट्र नमन दैनिक समाचार कसते चले आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सत्या बलात्कार फाइरिग जैसी घटनाओं को गुन्डे मवाली दबंग लोग अंजाम लगाते देते हुए दिखाई दे रहे हैं।वहीं रात रात को कैंटीनों का खुला रहना कैंसरबाग घंटा घर बाल इन्टर्न चौंक जैसी अन्य जगाओ पर लगा रहता है लोगो का जावड़ा क्यूं खामोश रहता है पुलिस प्रशासन क्यूं नहीं लखनऊ कमिश्नर आदेश देते है ऐसे लोगो को रात के अंधेरों में घूमते रहते हैं दबंग लोगो पर शिकंजा कसने को और उन कैंटीनों पर क्यूं नहीं जाती पुलिस आफिसर की जहां पैसे वाले रात को अंधेरे में खड़े होकर चाय की चुस्कियां लेते हुए नजर आते हैं घंटा घर के सामने चाय की कैंटीन पर रोडो पर वाहन लगाकर मूंह से धुआं निकालने वाले रोडो पर वाहन खड़े करने वाले राइस जादो पर आज इन्हीं लोगो के कारण अपराध बड़ता हुआ दिखाई दे रहा है जब आग जलेगी तो धुआ तो उठेगा ऐसी भीड़ भाड...
पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।
पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं। इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...