सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया

 सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया

 




भलेहटा गांव में डोर टू डोर योजनाओं के बारे में जानकारी देते योगेंद्र मिश्रा 




चंदौली| चहनियां बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मंडल चहनियां के अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र एड0 के नेतृत्व में भलेहटा में कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें केंद्र सरकार के जनोपयोगी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता से चर्चा की गई और योजनाओं से लाभंवती लोगो द्वारा प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

       इस संदर्भ योगेंद्र मिश्र ने बताया प्रधानमंत्री मोदी जी का उद्देश्य था कि राष्ट्र के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र के विकास की ओर अग्रसर करेंगी। गांव गरीब के उत्थान के लिए जो उन्होंने बीड़ा उठाया है उसी के कड़ी आवास योजना,उज्जवला योजना,किसान संम्मान योजना ,स्वच्छ भारत के अन्तरगर्त शौचालय , अनेकानेक इत्यादि योजनाओ को संचालित किया जा रहा ।जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है ।सबका साथ सबका विकास सबका विश्वस की नीति पर चलते हुए हर चेहरे पर मुश्कान लाने के लिए प्रधानमंत्री जी दृणसंकल्पित है । जनता को मोदी जी पर पूरा भरोसा है ।  

      इस दौरान प्रमोद सिंह,संजीव गिरी,राजीव सिंह,वकील यादव,झूरी राजभर,,अनिल सिंह मोहन,यशवंत मौर्या ,विकास मिश्र,नरेंद्र राम,मिठाई राम इत्यादि कार्यकर्ता रहे। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर